इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स (Engineering students) कई बार कमाल की चीजें बना देते हैं। अब तक ऐसे ढेरों उदाहरण सामने आ चुके हैं, जिनमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने अलग-अलग तरह की मशीनें बनाई हैं। ताजा मामला मथुरा की संस्कृत यूनिवर्सिटी से जुड़ा है, जहां बी.टेक स्टूडेंट्स (B.Tech Students) ने इलेक्ट्रिक वीइकल (Electric Vehicle) बनाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। Also Read - Suzuki Katana: धूम मचाने आ रही सुजुकी की दमदार बाइक, दिखने में कमाल और फीचर्स होंगे धमाल
फाइनल ईयर प्रोजेक्ट के लिए बनाई Electric Buggy
दरअसल मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने अपने फाइनल ईयर प्रोजेक्ट के लिए एक इलेक्ट्रिक बग्गी (Electric Buggy) बनाई है। इस इलेक्ट्रिक वीइकल को रेतीले और ऑफ-रोड इलाकों में ट्रैवल करने के लिए बनाया गया है। यह बग्गी वजन में काफी हल्की है। स्टूडेंट्स के मुताबिक यह वीइकल न सिर्फ पॉल्यूशन को कम करेगा बल्कि करेंट जनरेशन की ऑफ रोड गाड़ियों को तगड़ा मुकाबला देगा। Also Read - Ducati Scrambler 800 Urban Motard: डुकाटी की धांसू बाइक हुई लॉन्च, परफॉर्मेंस मिलेगी जोरदार
बहुत विचार-मंथन और साहित्य-समीक्षा के बाद, उन्होंने एक इलेक्ट्रिक बग्गी पर ध्यान केंद्रित किया। यह वाहन न केवल प्रदूषण को कम करेगा बल्कि टीम द्वारा डिजाइन और निर्मित सभी नए ग्रीन व्हीकल्स की बग्गी का उद्देश्य कई ऑफ रोड वाहनों की वर्तमान पीढ़ी के लिए एक मजबूत चुनौती पेश करना है। pic.twitter.com/OXEBs6Y7Rf Also Read - Moto Morini: अब भारत में मिलेंगी इस विदेशी कंपनी की धांसू बाइक्स, Honda CB500X से होगी टक्कर
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 6, 2022
Electric Buggy की रेंज और टॉप स्पीड
यह इलेक्ट्रिक बग्गी 500 किलोग्राम तक का वजन उठा सकती है। सबसे दिलचस्प बात कि यह एमिशन फ्री (नो कार्बन) है। इसे एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस ई-बग्गी की टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Electric Buggy को 6 स्टूडेंट्स ने मिलकर किया तैयार
बी.टेक के 6 स्टूडेंट्स ने मिलकर इस बग्गी को तैयार किया है। इसे थोकचोम, दीपक कुमार, सतीश कुमार, मोनू पोद्दार, अखिलेश कुमार पाल और जीवन रजक बनाया है। वहीं इस प्रोजेक्ट को प्रोफेसर अंशुमान सिंह लीड कर रहे थे। उनके अलावा स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल डिपार्टमेंट और लैब स्टाफ से भी मदद मिली। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए स्टूडेंट के नाम पर पेटेंट दाखिल करवाया जाएगा।
बता दें इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को फाइनल ईयर में एक मेजर प्रोजेक्ट सबमिट करना जरूरी होता है। इसी के तहत संस्कृत यूनिवर्सिटी के बी-टेक स्टूडेंट्स ने Electric Buggy को तैयार किया है। प्रोफेसर सिंह के मुताबिक कि आगे जाकर इस बग्गी को ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।