बात किसी कबाड़ से बनी चीज की हो और भारतीयों का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। कबाड़ से जुगाड़ बैठाने में हम भारतीयों का कोई जवाब नहीं है। देश में जुगाड़ से बनाई गई ऐसी कई चीजें नजर आ जाएंगी जिन्हें देख आपको हैरानी हो सकती हैं। इन दिनों एक ट्राइक वीइकल सुर्खियों में है, जिसे जुगाड़ से तैयार किया गया है। यह वीइकल इतना गजब है कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। Also Read - अगस्त में दिखेगी Xiaomi Electric Car की पहली झलक, हो जाएं तैयार
दूध बेचने वाले शख्स ने बना दी Electric गाड़ी
इससे पहले भी कई मॉडिफाइड ट्राइक देखे गए हैं लेकिन इस बार एक दूध बेचने वाले शख्स ने इसे बनाया है। एक वायरल वीडियो में दूध बेचने वाले को इस ट्राइक के जरिए बड़े-बड़े कंटेनर ले जाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में ट्राइक के सामने की तरफ बैटरी रखी हुई नजर आ रही है, जिससे यह साफ है कि यह एक इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर है। Also Read - गुड न्यूज! इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी सस्ती, सरकार ने बैटरी पर घटाई GST
दूध के भारी कंटेनर ले जाते हुए भी इस वीइकल की स्पीड काफी अच्छी मालूम होती है, इसका मतलब है कि ट्राइक परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी शानदार है। वहीं इसका स्टाइल पॉपुलर फॉर्मुला 1 कार से मिलता जुलता है। Also Read - इट हैपेंस ओनली इन इंडिया! जगमग लाइटिंग वाला अनोखा Bajaj Chetak स्कूटर हुआ स्पॉट, Anand Mahindra ने जमकर की तारीफ
Indians are so rich that they use formula cars to transport milk 😂 pic.twitter.com/jC1eXOUVBV
— Superstar Raj 🇮🇳 (@NagpurKaRajini) April 27, 2022
Anand Mahindra ने जमकर की तारीफ
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इस ट्राइक से काफी प्रभावित हुए। इसके वायरल वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि यह वीइकल रोड रेगुलेशन्स को भले ही पूरा ना करता हो, लेकिन यह जूनून तारीफ के काबिल है। इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने दूध बेचने वाले इस शख्स मिलने की इच्छा जाहिर की है।
I’m not sure his vehicle meets road regulations, but I hope his passion for wheels remains unregulated…This is the coolest thing I’ve seen in a long while. I want to meet this road warrior… https://t.co/lZbDnge7mo
— anand mahindra (@anandmahindra) April 29, 2022
कानूनी तौर पर गाड़ियों में बदलाव करना सही नहीं
बता दें कि ऐसे वीइकल नियमों को पूरा नहीं करते हैं और सड़क पर चलने के लिए लीगल भी नहीं हैं। भारतीय कानून कस्टमर्स को उनकी गाड़ियों में बदलाव करने की इजाजत नहीं देता है। यदि कोई कस्टमर अपने वीइकल में चेंजेस करता है तो उनका इस्तेमाल सिर्फ प्राइवेट प्रॉपर्टी जैसे रेस ट्रैक या खुले मैदान में किया जा सकता है।