Royal Enfield की बाइक्स का भारत में अलग ही रुतबा और पहचान है। इसी के साथ कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और भी मजबूत करना चाहती है। Scram 411 को लॉन्च करने के बाद कंपनी एक नई एंट्री-लेवल बाइक लाने वाली है। इसे Royal Enfield Hunter 350 नाम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Royal Enfield Hunter 350: TVS Ronin से लेकर Jawa Forty Two तक, Hunter 350 को टक्कर देती हैं ये बाइक
Hunter 350 के अलावा रॉयल एनफील्ड नई जनरेशन की Bullet 350, Himalayan 450 और नई 650cc क्रूजर और क्लासिक बाइक भी जल्द लॉन्च करेगी। इसी के साथ नई जनरेशन की Royal Enfield Bullet 350 की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। Also Read - भारत में धूम मचाने आ गई Royal Enfield Hunter 350, फर्स्ट लुक देखकर ही आप बन जाएंगे इसके फैन
New Royal Enfield Bullet 350 हुई स्पॉट
अपकमिंग Royal Enfield Bullet 350 को हाल में स्पॉट किया गया है। यह मोटरसाइकल राउंड हेडलाइट हाउसिंग, ट्विन पायलट लाइट, राउंड रियर व्यू मिरर और राउंड इंडीकेटर के साथ अपने पुराने डिजाइन को बरकरार रखती है। इसमें राइडर को सीधे राइडिंग पोजीशन करने के लिए पहले जैसा चौड़ा हैंडलबार नजर आता है। Also Read - Royal Enfield Hunter 350 भारत में हुआ लॉन्च, भरपूर धूम मचाएगा इसका आकर्षक डिजाइन और पॉवरफुल इंजन
New Royal Enfield Bullet 350 का डिजाइन
2023 Royal Enfield Bullet 350 में सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट है, जो मौजूदा मॉडल में पेश की गई सीट की तरह है। बाइक में सेंट्रल फुट पेग लगाए गए हैं, जो कम्फर्टेबल अपराइट राइडिंग पोस्चर के लिए काफी बेहतर हैं। अपकमिंग बाइक Classic 350 या Meteor 350 के साथ प्लेटफॉर्म, सस्पेंशन सेट-अप, ब्रेकिंग सिस्टम और दूसरे साइकल पार्ट्स को सेटअप कर सकती है।
New Royal Enfield Bullet 350 का इंजन
नई RE Bullet 350 को नए जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इसे लेकर दावा किया जाता है कि यह लो वाइब्रेशन के साथ शानदार परफॉर्मेंस और पावर डिलीवर कर सकती है। नई Bullet 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यही इंजन Meteor और Classic को भी पावर देता है। यह 20.2bhp की पीक पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bullet 350 के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, 2023 Royal Enfield Bullet 350 के फ्रंट में पहले जैसे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक शामिल होंगे। इसके अलावा यह मोटरसाइकल स्पोक वील के साथ आएगी। हालांकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही लगता है।