Maruti Suzuki Brezza Vs Tata Nexon: नई मारुति सुजुकी ब्रेजा भारत में लॉन्च हो गई है। SUV को नए अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक रही है। वहीं बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट में Nexon का नाम सबसे ऊपर है। भारतीय बाजार में नई ब्रेजा का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन से है। आइए जानते हैं 2022 Brezza और Tata Nexon में कौन ज्यादा बेहतर है। Also Read - Top 5 SUVs with best mileage: Maruti Suzuki Grand Vitara से Hyundai Creta तक, ये हैं सबसे बढ़िया माइलेज वाली टॉप 5 SUV
Maruti Brezza और Tata Nexon के डायमेंशन
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा 3,995 mm लंबी, 1,790 mm चौड़ी और 1,685 mm ऊंची है। इसका वीलबेस 2,500mm का है। दूसरी ओर, टाटा नेक्सॉन 3,994 mm लंबी, 1,811 mm चौड़ी और 1,607 mm ऊंची है। नेक्सॉन का वीलबेस 2,498 mm है। वील साइज की बात करें तो इन दोनों कॉम्पैक्ट SUVs में 16-इंच वील्स दिए गए हैं। Also Read - ढेरों फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Tata Nexon SUV, जानें कितनी है कीमत
Maruti Brezza और Tata Nexon के फीचर्स
इन दोनों SUVs में ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। Brezza की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं Nexon वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर जैसी खूबियों के साथ आती है। इसके अलावा यूजर कम्फर्ट दोनों मॉडलों में एक जैसे हैं। Also Read - Sub-Compact SUVs Under 9 Lakh: Maruti Brezza से लेकर Tata Punch तक, इंडिया में छोटी SUV की लंबी है लिस्ट, जानें डिटेल
Maruti Brezza और Tata Nexon का इंजन और गियरबॉक्स
ब्रेजा में 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5L NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 105PS की पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
Nexon को 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल या 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है। इसका पेट्रोल इंजन 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 110PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजनों को 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।
Maruti Brezza और Tata Nexon की कीमत
Maruti Suzuki Brezza की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है। यह कुल 11 वेरिएंट में आती है, जिसमें टॉप वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये है। वहीं टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.90 लाख रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं।