Maruti Suzuki भारत में 20 जुलाई, 2022 को अपनी कॉम्पैक्ट SUV, कोडनेम YFG को पेश करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट की है कि नई SUV को Maruti Grand VITARA कहा जाएगा। मारुति ने नई प्रीमियम SUV के लिए प्री-ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है। सभी इच्छुक खरीदार इसे 11,000 रुपये की टोकन मनी के साथ ऑनलाइन या अथोराइज्ड Nexa डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। Also Read - 2022 Maruti Alto K10 में मिलेगा दमदार इंजन, लॉन्च से पहले डिजाइन और इंटीरियर का हुआ खुलासा
New Maruti Grand VITARA को सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया गया है। नई ब्रेजा, एस-क्रॉस और ग्लोबल विटारा SUV भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। इसके अलावा हाल ही में पेश की गई Toyota HyRyder SUV भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। VITARA मारुति की सबसे दमदार SUV होगी। Also Read - Maruti Suzuki Swift CNG भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
A dominant and fierce new breed of SUVs is about to be unleashed. Introducing Grand Vitara. The game-changer that you have been waiting for and it’s coming soon to NEXA. Also Read - 2022 Maruti Swift CNG भारत में जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग
Bookings Open – https://t.co/p853L6dYxD#GrandVitara #ANewBreedOfSUVs #NEXA #CreateInspire #BookingsOpen pic.twitter.com/RRr9d3TMpr
— Nexa Experience (@NexaExperience) July 11, 2022
HyRyder जैसी होगी Maruti Grand VITARA
Maruti VITARA SUV ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है, हालांकि इसका इंडियन वर्जन थोड़ा अलग हो सकता है। कंपनी नई SUV को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट में एक्सपोर्ट करेगी। स्टाइल के मामले में, नई ग्रैंड विटारा HyRyder जैसी हो सकती है। हालांकि, इसमें मारुति सुजुकी के लेटेस्ट मॉडल जैसे बलेनो और नई ब्रेजा के मुताबिक बदलाव भी होंगे।
Maruti Grand VITARA का डिजाइन
नई ग्रैंड विटारा के नए डुअल-टोन फ्रंट के साथ आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल और डुअल LED DRL के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप होगा। SUV का फ्रंट डिजाइन ग्लोबल-स्पेक सुजुकी ए-क्रॉस जैसा हो सकता है। HyRyder की तरह ही इस नई Suzuki SUV को डोर और ORVMs के नीचे हाइब्रिड बैजिंग मिल सकती है। इसके अलावा यह स्पोर्टी बंपर, 17 इंच के अलॉय वील और स्लिम सी-शेप टेल-लैंप के साथ आ सकती है।
Maruti Grand VITARA का केबिन और फीचर्स
ग्रैंड विटारा का केबिन लेआउट भी HyRyder जैसा होगा। हालांकि इसमें नई ब्रेजा की तरह डिजाइन भी मिल सकता हैं। अपकमिंग SUV पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी। इसके अलावा SUV में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले या एचयूडी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटोमैटिक एसी भी मिलेगा।
Maruti Grand VITARA का इंजन
नई सुजुकी ग्रैंड विटारा का इंजन Toyota HyRyder जैसा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इनमें से एक 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और दूसरा टोयोटा की 1.5-लीटर TNGA पेट्रोल यूनिट के साथ स्ट्रोंग हाइब्रिड पावरट्रेन को सपोर्ट कर सकता है। इसका माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। वहीं हाइब्रिड यूनिट eCVT गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसके साथ ही माइल्ड हाइब्रिड यूनिट को AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) ऑप्शन भी मिलेगा।