Maruti Suzuki जल्द ही नई जनरेशन की Swift लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने जापान में इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल में New Maruti Swift की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें इसके एक्सटीरियर को देखा जा सकता है। Also Read - 2022 Maruti Swift CNG भारत में जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग
New Maruti Swift के टेस्टिंग मॉडल को कवर के साथ स्पॉट किया गया है। इसके नए डिजाइन किए गए फ्रंट ग्रिल और नए LED एलिमेट्स के साथ स्लीक हेडलैंप को साफ देख सकता है। इसके अलावा हैचबैक के फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है। Also Read - Maruti Electric Car: Tata को टक्कर देने के लिए मारुति लाएगी इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी लॉन्च
New Maruti Swift में होंगे ये बदलाव
लीक तस्वीरों के मुताबिक इसमें फॉग लैंप क्लस्टर्स के साथ नए सी-शेप्ड एयर स्प्लिटर दिए गए हैं। हैचबैक में ड्यूल-टोन फिनिश में नए डिजाइन किए गए, बड़े अलॉय वील्स के साथ नए बॉडी पैनल भी हैं। इसके कुछ दूसरे डिजाइन हाइलाइट्स में ब्लैक-आउट पिलर, फॉक्स एयर वेंट के साथ स्पष्ट वील आर्च और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर शामिल हैं। Also Read - Maruti Suzuki की बड़ी तैयारी! Grand Vitara के बाद लॉन्च करेगी Baleno Cross और 5-Door Jimny
New Maruti Swift का केबिन भी होगा अपडेट
New Maruti Swift को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। फिलहाल हैचबैक के न्यू-जनरेशन मॉडल की डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, मौजूदा केबिन लेआउट को बरकरार रखते हुए इसमें कई नए फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही अपकमिंग कार के डैशबोर्ड को भी रिवाइज किया जा सकता है।
New Maruti Swift में मिलेगा नया इंजन
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई मारुति स्विफ्ट में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। मौजूदा समय में स्विफ्ट 1.2L K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह 89bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में Suzuki Swift Sport में 1.4L बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल मोटरमिलता है। यह 128bhp की पावर और 230Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
New Maruti Swift कब होगी लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Swift हैचबैक के नए मॉडल को 2022 के अंत में ग्लोबली पेश किया जा सकता है। वहीं यह भारत में 2023 Auto Expo में डेब्यू कर सकती है। इसके बाद इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा।