Okinawa Autotech ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है। Okinawa भारत की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी है। कंपनी ने कल यानी शनिवार को ऐलान किया है कि वो बैटरी से संबंधिक किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए अपने Praise Pro scooters के 3,215 यूनिट्स को अपनी (Recall) वापस बुलाएगी। Also Read - 2022 Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, होंगे कई बड़े अपग्रेड्स
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने खुद अपने व्हीकल्स की बैटरी वापस बुलाकर चैक-अप करने का ऐलान किया है। Okinawa के अनुसार, यह रिकॉल पावर पैक हेल्थ चेक-अप कैंप का हिस्सा है। इसमें व्हीलक्स की बैटरी को पूरी तहर से चैक किया जाएगा और उसमें हो रही किसी भी तरह की परेशानी को ठीक किया जाएगा। Also Read - Okinawa Electric Scooter की डीलरशिप में फिर लगी आग, यहां देखें वीडियो
ग्राहकों के अनुसार मिलेगी सुविधा
ओकिनावा ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक 2W निर्माता इसके लिए डीलर पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि रिपेयरिंग का अनुभव ग्राहकों की सुविधा के अनुसार हो। इसके लिए वाहन मालिकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।’ कंपनी ने यह कदम हाल में हुए कई थर्मल घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए ग्राहकों की सुरक्षा के लिए उठाया है। Also Read - Suzuki Burgman Street: धमाल मचाने आ रहा Suzuki का पहला Electric Scooter, मिलेगी तगड़ी रेंज
आपको बता दें कि हाल ही में Ola S1 Pro में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार की एक एजेंसी इसकी जांच कर रही है और ओला को भी इसके बारे में विस्तृत जवाब देने को कहा है। इसके अलावा भी ओला एस1 प्रो के साथ ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है, जिससे लगता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर या व्हीलक ग्राहकों के लिए उतना सुरक्षित नहीं है, जितना उसे होना चाहिए।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की घटनाएं
Ola S1 Pro की दूसरी घटना में देखा गया था कि एक Electric Scooter अपने आप ही रिवर्स मोड में चलने लगता है और उसकी स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है। इसके अलावा आज भी एक नई खबर सामने आई है जिसमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट सस्पेंस टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक अंतिम घटना की पुष्टि नहीं हुई है।