इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से जुड़े कई हादसे सामने आए हैं। ताजा मामला Ola Electric Scooter से जुड़ा है। इस घटना में रिवर्स गियर की खराबी की वजह से Ola S1 Pro स्कूटर को चला रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। Also Read - विवादों के बीच शुरू हुई Ola S1 Pro की बिक्री, इस बार कीमत भी हुई ज्यादा
हाल के दिनों में इस तरह की यह तीसरी घटना है। घटना जबलपुर की है और पल्लव माहेश्वरी ने लिंक्डइन पर इसकी जानकारी दी है। इस घटना में पल्लव के पिता को गंभीर चोटें आई हैं। Also Read - Okinawa, Pure EV और Ola... इस वजह से लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग, जानें पूरी डिटेल
Ola Electric Scooter ने रिवर्स मोड में पकड़ी तेज रफ्तार
घटना तब हुई जब पल्लव माहेश्वरी के पिता Ola Scooter को पार्क कर रहे थे। इस दौरान ओला एस1 प्रो स्कूटर ने रिवर्स मोड में 50 किमी/घंटे से अधिक की स्पीड पकड़ ली। पल्लव ने इस घटना के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के सॉफ्टवेयर को जिम्मेदार ठहराया है। Also Read - फुल चार्ज पर सिर्फ 44 किलोमीटर चला Ola Electric Scooter, नाराज मालिक ने लगा दी आग
पल्लव माहेश्वरी ने कहा, “ओला स्कूटर के फुल स्पीड से रिवर्स मोड में जाने के सॉफ्टवेयर बग ने मेरे पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वह 65 साल की उम्र में भी बहुत एक्टिव थे, देखें कि आपके स्कूटर ने उनके साथ क्या किया है। वह स्कूटर को पार्क करने के लिए ले जा रहे थे। गड़बड़ी की वजह से उनका सर दीवार पर टकरा गया, जिसमें उनके सर में 10 टांके लगे हैं और उनका बायाँ हाथ टूट गया है।”
खरीदने के दूसरे दिन से ही Ola Scooter में हुई गड़बड़
पल्लव माहेश्वरी ने ईटी ऑटो को बताया कि वह डिलीवरी के दूसरे दिन से स्कूटर के साथ इसी तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि, समस्या रेगुलर नहीं थी और कस्टमर ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
Ola Electric Scooter के रिवर्स मोड में पहले भी आई दिक्कत
इससे पहले भी ओला स्कूटर के अपने आप रिवर्स मोड में जाने के मामले सामने आए हैं। मलय महापात्रा नाम के एक कस्टमर ने Ola स्कूटर के रिवर्स मोड में 102 किमी / घंटा स्पीड पकड़ने की शिकायत की थी। इससे उनका एक छोटा एक्सीडेंट भी हो गया था। मालिक के मुताबिक स्कूटर फॉरवर्ड ड्राइव मोड में था लेकिन फिर भी यह अपोजिट डायरेक्शन में चला गया।