Ola Electric ने इस हफ्ते कस्टमर्स को Ola S1 Pro खरीदने का मौका दिया। कंपनी के CEO Bhavish Aggarwal ने बताया था कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की तीसरी सेल विंडो 17 मार्च से 18 मार्च तक खुली रहेगी। इसके साथ ही Aggarwal ने बताया कि इस सेल के बाद कंपनी Ola S1 Pro की कीमत को बढ़ा देगी। Also Read - Ola Electric Scooter का रिवर्स मोड बना 'जानलेवा', 65 वर्षीय बुजुर्ग को आईं गंभीर चोटें
Ola Electric ने ना ही नई कीमत अनाउन्स की और ना ही यह बताया कि यह बढ़ोतरी सिर्फ प्रो वेरिएंट के लिए होगी या फिर स्टैंडर्ड मॉडल पर भी इस प्राइस-हाइक का असर होगा। लेकिन कस्टमर्स को राहत देते हुए कंपनी सीईओ ने अब Ola S1 Pro की सेल विंडो को बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि कस्टमर्स के पास अभी भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुरानी कीमत पर खरीदने का मौका है। Also Read - आग लगने की घटनाओं के बाद भी Ola Electric बनी नंबर 1, जानिए दूसरे पर कौन?
Ola S1 Pro की कीमत में होगा इजाफा
Bhavish Aggarwal ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि कस्टमर्स के पास Ola S1 Pro को 1,29,999 रुपये की कीमत पर खरीदने का यह आखिरी मौका है। तीसरी सेल विंडो के बंद होने पर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को बढ़ा देगी। आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते हैं: Also Read - फुल चार्ज पर सिर्फ 44 किलोमीटर चला Ola Electric Scooter, नाराज मालिक ने लगा दी आग
Thanks to all who’ve purchased S1 Pro already and special thanks to those who’ve bought their 2nd or 3rd S1 Pro!
Last chance to get it for 129,999. We’ll be raising prices in the next window. This window ends 18th midnight!😊
Buy now, only on the Ola app! pic.twitter.com/I7FF0GlXQD— Bhavish Aggarwal (@bhash) March 17, 2022
सेल विंडो आगे बढ़ी
Bhavish Aggarwal ने 19 मार्च को फिर एक ट्वीट की और बताया कि कंपनी ने Ola S1 Pro की परचेज विंडो को आगे बढ़ा रही है। इन्होंने बताया कि यह विंडो इस हफ्ते के अंत तक खुली रहेगी। इसका मतलब यह विंडो बस आज, 20 मार्च तक खुली है और कस्टमर इसे पुरानी कीमत पर खरीद सकते हैं। आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:
Looks like our engineering team played Holi too hard and left the purchase window open! So get your S1 Pro for 129,999 while you still can 😅
Window open over the weekend for those who were too busy playing Holi yesterday 😄
— Bhavish Aggarwal (@bhash) March 19, 2022
Ola S1 और Ola S1 Pro की मौजूदा कीमत
Ola S1 को 99,999 रुपये और Ola S1 Pro को 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। मगर इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत स्टेट सब्सिडी की वजह से हर राज्य में अलग है। मौजूदा वक्त पर दिल्ली में Ola S1 की कीमत 85,099 रुपये और प्रो वेरिएंट की कीमत 1,10,149 रुपये है।
इसी तरह गुजरात में Ola S1 की कीमत 79,999 रुपये और प्रो वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। महाराष्ट्र में S1 की कीमत 94,999 रुपये और प्रो मॉडल की कीमत 1,24,999 रुपये है। राजस्थान में S1 की कीमत 89,698 रुपये और प्रो वेरिएंट 1,19,138 रुपये का है।