Renault India की मंथली सेल के लिए मौजूदा समय कुछ खास नहीं है। कंपनी को इस समय सेल में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ कंपनी ने अपने मॉडल लाइन-अप को भी कम कर दिया है। अब यह भारतीय बाजार में सिर्फ Kwid, Kiger और Triber को बेचती है। Also Read - Renault Duster की वापसी! नए डिजाइन, बेहतर फीचर्स और दमदार इंजन के आएगी SUV
रेनो अपने सेल के आंकड़ों को बेहतर करने के लिए अपनी कारों पर आकर्षक डील की पेशकश कर रहा है। इसमें एक्सचेंज बोनस, कैश बेनिफिट, लॉयल्टी बोनस और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत स्पेशल बेनिफिट शामिल हैं। साथ ही कॉर्पोरेट बेनिफिट और एग्रीकल्चर बेनिफिट के रूप में खास इंसेंटिव दिए जा रहे हैं। Also Read - Cars Under 5 Lakh: Maruti Alto से लेकर Renault KWID तक, सस्ते में खरीदें ये कारें, कीमत 5 लाख से कम
कुल मिलाकर रेनो की कारों पर अधिकतम 94,000 रुपये की बचत की जा सकती है। ध्यान रहे यह ऑफर सिर्फ जुलाई, 2022 के लिए है। जानिए इन ऑफर्स के बारे में… Also Read - Top 5 Cars Under 6 Lakh: Tata Punch, Tiago, Swift... 6 लाख रुपये से कम है इन 5 कारों की कीमत, जानें डिटेल
Renault Kwid पर कितना मिलेगा डिस्काउंट
देश में सेल पर उपलब्ध सबसे किफायती कारों में से एक Renault Kwid पर 82,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस डील में 35,000 रुपये का कैश बेनिफिट और MY21 मॉडल पर 37,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ स्क्रैपेज पॉलिसी बेनिफिट शामिल हैं। वहीं MY22 मॉडल पर कुल 77,000 रुपये की छूट मिलती है। इसमें 30,000 रुपये का कैश बेनिफिट शामिल है, जबकि बाकी ऑफर एक जैसे हैं।
Renault Kwid की कीमत 4.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।
Renault Triber पर कितना मिलेगा डिस्काउंट
सब-4 मीटर थ्री-रो MPV Triber पर कुल 94,000 रुपये की बचत की जा सकती है। इसमें 40,000 रुपये के कैश बेनिफिट, 44,000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये की छूट शामिल है। रेनो ट्राइबर में 1.0L NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 hp का पीक पावर आउटपुट देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। ट्राइबर की कीमत 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Renault Kiger पर कितना मिलेगा डिस्काउंट
सब-कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger पर इस महीने 75,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है। इसे खरीदने वाले कस्टमर 55,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट, 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 10,000 रुपये के स्क्रैपेज बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। Kiger के साथ 1.0L NA पेट्रोल इंजन और 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।