Renault ने भारतीय बाजार के लिए डस्टर को बंद कर दिया है। अब बड़ी SUVs की कैटेगरी में Renault की कोई गाड़ी नहीं है। ऐसे में मुकाबला बढ़ाने के लिए कंपनी दो नई SUV लाएगी। इनमें से एक को हाल में भारत में टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है। Also Read - 2022 Tata Safari: भारत में नए अवतार में आएगी सफारी, टेस्टिंग करती आई नजर
भारत में जल्द आएगी New Renault Koleos
Renault India अपनी सेल बढ़ाने के लिए मिड साइज और सी-सेगमेंट की SUV लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की नई जनरेशन की Renault Koleos SUV लॉन्च करने वाली है। इसे चेन्नई में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। Also Read - 2022 MG Hector का टीजर आया, भारत में जल्द होगी लॉन्च
New Renault Duster भी जल्द होगी लॉन्च
New Koleos के अलावा रेनो भारत में न्यू जनरेशन की Duster भी लॉन्च करने वाली है। यह नए Renault-Nissan Alliance के CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें हाई-एंड फीचर्स होंगे। इसे देश में 2023-24 तक पेश किया जाएगा। Also Read - Jeep Compass 5th Anniversary Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में पहले भी लॉन्च हो चुकी है Renault Koleos
Renault Koleos के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को 2011 में भारतीय बाजार में 2011 में लॉन्च किया गया था। हालांकि ऊंची कीमतों की वजह से यह कुछ खास जगह नहीं बना पाई। अब इसका सेकेंड जनरेशन मॉडल 2016 से ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। यह Renault-Nissan एलायंस के CMF C/D प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
New Renault Koleos का स्टाइल
स्टाइल के मामले में, Koleos में Renault का सिग्नेचर डिजाइन मिलता है। यह स्कल्प्टेड बोनट, क्रोम हाइलाइटेड रेनो ग्रिल और स्लिम LED हेडलैम्प्स के साथ आती है। SUV में बड़े सी-शेप के LED DRL (डेटाइम रनिंग लाइट्स) दिए गए हैं। नई Renault Koleos के रियर प्रोफाइल में रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, सिल्वर फिनिश लोअर स्किड प्लेट और फॉक्स एग्जॉस्ट मिलते हैं।
New Renault Koleos का इंजन
ग्लोबल मार्केट में, New Renault Koleos दो पेट्रोल और दो डीजल इंजनों के साथ उपलब्ध है। इनका पावर आउटपुट 130bhp और 175bhp के बीच है। ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल और रेनो-निसान का एक्स-ट्रॉनिक CVT बॉक्स शामिल है। इसके अलावा कुछ वेरिएंट्स पर AWD सिस्टम भी मिलता है, जो स्विचेबल FWD और AWD मोड के साथ-साथ लो स्पीड के लिए फुल-टॉम AWD की पेशकश करते हैं।