Royal Enfield कई नए मोटरसाइकिल पर काम कर रहा है, जिनमें अब एक और नाम शामिल होने जा रहा है। चेन्नई स्थित कंपनी की अपकमिंग बाइक का नाम Royal Enfield 650CC Himalayan होगा। इस बाइक की जानकारी एक लीक डॉक्यूमेंट में सामने आई है, जिसमें दावा किया है कि रॉयल एनफील्ड 650cc सेगमेंट की न्यू मोटरसाइकिल पर काम कर रही है और इसका नाम हिमालयन होगा. भारतीय टू-वीलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411cc पहले से मौजूद है और यह एक टूरर सेगमेंट की बाइक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये है। अब 650 सीसी हिमालयन बाइक में यूजर्स को ज्यादा पावर और 411cc की तुलना में ज्यादा आराम मिल सकता है। Also Read - Royal Enfield Super Meteor 650 भारत में कल होगी लॉन्च, जानें इसमें क्या-क्या होगा खास
लीक्स डॉक्यूमेंट के मुताबिक, Royal Enfield 650CC Himalayan 650cc ट्विन सिलेंडर पर काम करेगी। रॉयल एनफील्ड की यह अपकमिंग बाइक न्यू टॉल डिजाइन और बड़े फ्रंट वील के साथ दस्तक देगी। लीक के मुताबिक, अपकमिंग बाइक में सामने की तरफ एक बड़ी विंड स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसा 411सीसी हिमालयन में इस्तेमाल किया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 650 सीसी हिमालयन बाइक का लुक 411 हिमालयन बाइक के जैसा ही होगा और कई रिपोर्ट्स में क्रूजर फॉर्मेट का बताया है। Also Read - Royal Enfield Sherpa 650 की लॉन्चिंग से पहले जानिए, ये 4 खूबियां
Royal Enfield 650CC Himalayan की खूबियां
Super Meteor 650 की खूबियों की बात करें तो इसमें स्प्लिट सीट डिजाइन, हाई माउंटेड एग्जोस्ट, वायर स्पॉक वील और छोटे टेल सेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। लंबे सफर को आरामदायक बनाने के लिए कंपनी इसमें बेहतर फ्रंट बंपर का इस्तेमाल कर सकती है। इसपर सामान रखने के लिए पीछे की तरफ एक्सटर्नल कैरियर का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। Also Read - Royal Enfield साल 2023 में सबसे पहले लॉन्च करेगी Super Meteor 650 बाइक, जानें कीमत और खूबियां
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411cc के लिए हैं कई असेसरीज
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411cc एक टूरर बाइक है और बाइक से लंबा सफर करने वाले लोगों को यह मोटरसाइकिल ज्यादा पसंद आती है। इस बाइक के साथ कंपनी ने अपने ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर असेसरीज की भी जानकारी शेयर की है। एक्सटर्नल असेसरीज को बाइक से कनेक्ट करके उनपर जरूरी सामान रखकर सफर में आसानी से ले जाया जा सकता है। इसमें पानी से लेकर एक्स्ट्रा बैग तक ले जाने के लिए एक्सटर्नल असेसरीज उपलब्ध कराई गई हैं।
Royal Enfield 450CC Himalaya भी हो सकती है लॉन्च
Royal Enfield 650CC Himalayan से पहले कंपनी 450cc सेगमेंट की बाइक की लॉन्च कर सकती है, जिसका दावा कुछ रिपोर्ट्स में किया जा चुका है। लीक डॉक्यूमेंट में Super Meteor 650 का भी जिक्र है. इसके अलावा कंपनी 650cc सेगमेंट के कई और प्रोडक्ट पर काम कर रही है। कंपनी हाल ही में Super Meteor 650 से पर्दा उठा चुकी है, जो एक क्रूजर प्रोफाइल के साथ आती है।