Royal Enfield भारत में जल्द ही दो नई मोटरसाइकलें लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक Hunter 350 और दूसरी Bullet 350 हो सकती है। इन दोनों बाइक्स को लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें इनकी लॉन्च डेट का खुलासा होता है। Also Read - Top 5 bikes under 1.50 lakh: TVS Ronin से लेकर Apache तक, 1.50 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 धांसू बाइक
टीजर के मुताबिक Royal Enfield 7 अगस्त 2022 को अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी। इस नई बाइक के Hunter 350 होने की उम्मीद है। इसके अलावा टीजर में Royal Enfield Bullet का नाम भी दिखाया गया है। वहीं इसके साथ 5 अगस्त 2022 की डेट मेंशन की गई है। उम्मीद है कंपनी Hunter 350 से पहले Bullet को लॉन्च करेगी। Also Read - Bajaj-Triumph मिलकर बनाएंगी मोटरसाइकलें, पहली बाइक हुई स्पॉट
07.08.2022
Free your mind from the daily grind.
Block your date.https://t.co/YtRdgpDXGS #AShotOfMotorcycling #RoyalEnfield #RidePure #PureMotorcycling pic.twitter.com/rul8SBbqrc Also Read - 2022 Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, Bajaj Pulsar और TVS Apache को देगी टक्कर— Royal Enfield (@royalenfield) July 30, 2022
Royal Enfield Hunter 350 की डिटेल्स लीक
लॉन्च से पहले, Hunter 350 के वेरिएंट की डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई 350cc मोटरसाइकल को 3 वेरिएंट्स -Hunter Retro, Hunter Metro और Hunter Metro Rebel में पेश किया जाएगा। इसका रेट्रो वेरिएंट दो कलर ऑप्शन- फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर में आएगा। वहीं मेट्रो वेरिएंट 3 कलर्स – डैपर वाईट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे में आएगा। इसके अलावा टॉप वेरिएंट हंटर मेट्रो रेबेल को 3 कलर ऑप्शन्स- रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड में पेश किया जा सकता है।
Royal Enfield Hunter 350 के स्पेसिफिकेशन
New RE Hunter 350cc बाइक को डबल क्रैडल चेसिस पर डिजाइन और डेवलप किया जाएगा। Meteor 350 को भी इसी फॉर्म में बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Classic 350 की तरह 3499cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। यह 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि नई Royal Enfield Hunter 350 में मिनी स्विंग आर्म, अलग स्टाइल वाला फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट दी गई है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक होगा। इसके अलावा कंपनी इस नई 350cc बाइक के साथ कई एक्सेसरीज भी पेश करेगी। इसमें प्लास्टिक साइड बॉक्स, फ्लाई स्क्रीन और बैकरेस्ट शामिल हैं।
Royal Enfield Bullet 350 भी हो चुकी है स्पॉट
नई RE Bullet 350 को J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक लो वाइब्रेशन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस और पावर डिलीवर करेगी। Bullet 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा।
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक New Royal Enfield Hunter 350 ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकल होगी। इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये से 1.70 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्च होने के बाद Hunter 350 का मुकाबला TVS Ronin से होगा।