पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़तीं कीमतों के साथ ही CNG गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है। CNG वीइकल्स की बढ़ती मांग के साथ, Maruti Suzuki, Hyundai, Kia, Tata और Toyota सहित कई कार मेकर अपनी CNG रेंज बढ़ाने की प्लानिंग बना रहे हैं। Also Read - Top 5 Safest Cars In India: Tata Punch से लेकर XUV700 तक, ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित कारें, जानें कीमत
इस बीच मारुति नई Brezza CNG, Baleno CNG और Swift CNG के साथ Ertiga MPV के तीन नए CNG वेरिएंट को रोल आउट करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई और किआ भी वेन्यू और सॉनेट एसयूवी के CNG वर्जन पर काम कर रही हैं। इसके अलावा Tata Nexon CNG भी जल्द ही आएगी। वहीं जापानी कार मेकर टोयोटा ग्लैंजा को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ पेश कर सकती है। Also Read - 2022 Maruti Suzuki Brezza: गजब के स्टाइल और धांसू फीचर्स के साथ आएगी नई ब्रेजा, अंदर-बाहर की तस्वीरें लीक
Tata Nexon CNG हुई स्पॉट
Also Read - 2022 Maruti Brezza में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स, लॉन्च से पहले लीक हो गई पूरी लिस्ट
View this post on Instagram
हाल में Tata Nexon CNG को भारत में टेस्ट राउंड के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। मॉडल के 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ आने की उम्मीद है। इनमें से एक 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हो सकता है। हालांकि मौजूदा मॉडल के मुकाबले SUV का CNG वेरिएंट कम पावरफुल होने की उम्मीद है। फिर भी इसकी फ्यूल एफिशिएंसी (माइलेज) बेहतर हो सकती है। CNG किट की वजह से कार बूट स्पेस की का होने की संभावना है। इसके अलावा Tata Nexon CNG वेरिएंट में कोई दूसरे बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है।
Tata Punch CNG भी आएगी
रिपोर्ट्स की मानें तो Tata मोटर्स आने वाले समय में Tata Punch CNG भी पेश कर सकती है। मिनी एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसे फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी गैसोलीन यूनिट 85bhp की मैक्स पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि Tata Punch CNG की पावर और टॉर्क के आंकड़े अलग हो सकते हैं। इसके साथ मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
Tata के फ्यूचर प्लान की बात करें तो कंपनी ने SUVs और EVs समेत कई नए मॉडल्स की योजना बनाई है। लाइनअप में Tata Curvv कॉन्सेप्ट बेस्ड EV, Tata Avinya कॉन्सेप्ट बेस्ड EV, Tata Sierra EV और Punch EV शामिल होंगे।
फिलहाल अपकमिंग Tata Nexon CNG की ऑफिशियल लॉन्च डेट और डिटेल्स का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। उम्मीद है कंपनी जल्द ही इससे पर्दा हटाएगी।