Tata Motors ने अनाउंसमेंट घोषणा की है कि इसकी लॉन्ग रेंज नेक्सॉन ईवी को Tata Nexon EV Max कहा जाएगा। यह इलेक्ट्रिक कार 11 मई, 2022 को लॉन्च होने वाली है। नई Nexon EV Max में बड़ा बैटरी पैक और नए फीचर्स दिए जाएंगे। चुनिंदा डीलर्स ने नए मॉडल के लिए प्री-बुकिंग एक्सेप्ट करना भी शुरू कर दिया है। Also Read - Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, एक साल में फाइल किए 125 पेटेंट
Tata Nexon EV Max, 40kWh के बैटरी पैक के साथ आएगा। अभी मौजूदा मॉडल (Nexon EV) में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। कंपनी के मुताबिक फुल चार्ज पर यह 312 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं नए लॉन्ग-रेंज मॉडल को एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है। Also Read - Tata Harrier XZS: नए वेरिएंट के साथ आई टाटा हैरियर, जानिए कीमत और फीचर्स
Accelerate your way into an electric future. Also Read - Tata Nexon EV Max Vs MG ZS EV: रेंज, बैटरी, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी कार है बेहतर, जानिए डिटेल
Prepare to be moved to the MAX with #NexonEVMax.
Coming Soon.#EvolveToElectric pic.twitter.com/7jfobBmRgQ— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) May 5, 2022
Tata Nexon EV Max में क्या होगा खास
टाटा मोटर्स बड़े बैटरी पैक को एडजस्ट करने के लिए नेक्सॉन के ईवी फ्लोर प्लान में कुछ बदलाव करेगी। इसके अलावा, बूट स्पेस भी कम होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक मोटर भी हाई पावर और टॉर्क आउटपुट दे सकता है। Tata Nexon EV Max के अधिक पावरफुल 6.6kW एसी चार्जर के साथ आने की उम्मीद है। इसका मौजूदा मॉडल 3.3kW AC चार्जर के साथ आता है, जो बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 10 घंटे का समय लेता है। 6.6kW AC चार्जर को ऑप्शनल तौर पर पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Nexon EV Max को चुनिंदा रीजन मोड के साथ पेश किया जा है। इसके अलावा कार को रीजनरेटिव ब्रेकिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। टाटा मोटर्स की नई लॉन्ग रेंज नेक्सॉन ईवी में अधिक कम्फर्ट और नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड सीट्स, पार्क मोड, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और कई शानदार फीचर मिलने की उम्मीद है। नए मॉडल को रियर डिस्क ब्रेक के मिलने की संभावना है।
Tata Nexon EV Max की कीमत
स्टैंडर्ड नेक्सॉन ईवी 14.54 लाख रुपये से 17.15 लाख रुपये की रेंज में आती है। नए फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ, Nexon EV Max की कीमत स्टैंडर्ड टॉप-एंड वेरिएंट के मुकाबले लगभग 3 लाख से 4 लाख रुपये अधिक हो सकती है। इसकी शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये होने की उम्मीद है।