तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपने गराज में नई Audi e-tron को शामिल किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 1.14 करोड़ रुपये से ज्यादा है। खास बात यह की ई-ट्रॉन देश में ऑडी का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है। Also Read - Suzuki Katana: धूम मचाने आ रही सुजुकी की दमदार बाइक, दिखने में कमाल और फीचर्स होंगे धमाल
महेश बाबू ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की, जिसमें वो ब्लैक कलर की ऑडी कार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर अब तक 2 लाख 85 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। महेश बाबू के साथ-साथ ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने भी इस इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी लेते हुए एक्टर की तस्वीर को ट्वीट किया है। Also Read - Ducati Scrambler 800 Urban Motard: डुकाटी की धांसू बाइक हुई लॉन्च, परफॉर्मेंस मिलेगी जोरदार
Also Read - Moto Morini: अब भारत में मिलेंगी इस विदेशी कंपनी की धांसू बाइक्स, Honda CB500X से होगी टक्कर
View this post on Instagram
Audi e-tron के फीचर्स
महेश बाबू के पास मौजूद ऑडी ई-ट्रॉन में कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। यह एंबियंट लाइटिंग पैकेज, एयर क्वालिटी पैकेज, बैंग एंड ओल्फसेन 3डी प्रीमियम साउंड सिस्टम, टॉप व्यू के साथ 360 डिग्री कैमरा, डायनेमिक लाइट स्टेजिंग के साथ डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक ग्लास सनरूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है।
इसके अलावा, इस Audi e-tron के इंटीरियर में एक ट्विन-स्पोक लेदर वील और 10.1-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक रैपराउंड डैश पैनल मिलता है। इसे बेहतर फील देने के लिए, केबिन में कम बैकग्राउंड नॉइज के साथ साउंड एब्जॉर्बिंग क्वालिटी दी गई है।
ब्लैक कलर के अलावा, Audi e-tron फ्लोरेट सिल्वर, माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, गैलेक्सी ब्लू, नवरा ब्लू, सियाम बेज, टाइफून ग्रे और प्लाज्मा जैसे कलर्स में उपलब्ध है।
Audi e-tron की बैटरी और पावर
महेश बाबू के पास मौजूद इलेक्ट्रिक ऑडी में 95 kwh बैटरी पैक दिया गया है। यह 402 hp का पावर आउटपुट और लगभग 664 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मात्र 5.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटे की है।