Elon Musk की Tesla कारें भारत में बिकेंगी या नहीं? फिलहाल इस सवाल का जवाब कई लोग खोज रहे हैं। जाहिर तौर पर सरकार टेस्ला की चीन में बनाई गई कारों के भारत में बेचे जाने से इनकार कर चुकी है, मगर हाल में स्पॉट हुई Tesla Car ने एक बार फिर असमंजस की स्थिति ला दी है। Also Read - Elon Musk की Twitter डील को बोर्ड ने दी हरी झंडी, लेकिन अभी बाकी हैं '3 मुश्किल'
सरकार और एलन मस्क के बीच की खींचतान और टेस्ला टीम के भारत छोड़ने की खबरों के बीच Tesla Electric Car को भारत में देखा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में Tesla Model Y को देखा जा सकता है। इस कार में कर्नाटक का नंबर है। Also Read - Elon Musk ने Twitter खरीदा तो कंपनी में हो सकती है छंटनी, जानें मीटिंग में हुई क्या बात
Also Read - WeChat, TikTok की तरह हो सकता है Twitter का भविष्य, Elon Musk ने बताया प्लान
View this post on Instagram
भारत में पहले भी स्पॉट हो चुकी हैं Tesla Cars
इससे कुछ महीने पहले भी टेस्ला मॉडल वाई को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसके अलावा Tesla Model 3 को भी कई बार देश में स्पॉट किया गया है। ग्लोबल मार्केट में इन दोनों टेस्ला कारों को 5 और 7 सीटर मॉडल के साथ पेश किया जाता है। यह कार AWD और परफॉर्मेंस दोनों ऑप्शन्स के साथ आती है। दोनों ट्रिम लेवल पर, ऑल-वील ड्राइव के साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है।
Elon Musk और सरकार के बीच फंसा Tesla कारों का पेंच
दरअसल एलन मस्क लगातार भारत सरकार से टेस्ला कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग कर रहे हैं। वहीं सरकार बिलकुल भी इसके फेवर में नजर नहीं आ रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि Tesla की कारों को भारत में ही बनाया जाना चाहिए। सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में मैनुफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करे।
इसके दूसरी ओर एलन मस्क चीन में बनी कारों को भारत में इंपोर्ट के जरिए बेचने की बात पर अड़े हुए हैं। हालांकि नितिन गडकरी ने इस बात से साफ तौर पर इनकार किया है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद एलन मस्क ने भी ट्विटर पर कहा कि वो भारत में अपना प्लांट नहीं लगाएंगे।
Tesla will not put a manufacturing plant in any location where we are not allowed first to sell & service cars
— Elon Musk (@elonmusk) May 27, 2022