भारत में इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की डिमांड बढ़ने के बावजूद Scooter का क्रेज बरकरार है। इसकी बड़ी वजह है ई-स्कूटर्स के मुकाबले इनकी कीमत कम होना। इसके अलावा भारत में आने वाले किफायती स्कूटर अक्सर मेकर्स के सेल चार्ट में सबसे ऊपर होते हैं। यहां हम आपको टॉप परफॉर्मेंस के साथ आने वाले बजट स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं। इनकी कीमत 70,000 रुपये से भी कम है। Also Read - New Yamaha NMax 155: यामाहा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर वाला स्कूटर, जानें डिटेल
TVS JUPITER
जुपिटर भारत में TVS के लाइनअप में सबसे पॉपुलर स्कूटर्स में से एक है। यह 5 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। TVS Jupiter में 109.7cc BS6 इंजन मिलता है, 5.8 kW पावर और 8.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है। जुपिटर के इस स्कूटर का वजन 107 किलोग्राम है और इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक है। इस स्कूटर में किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम मिलता है। यह 50 से 62 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। भारत में इस स्कूटर की कीमत 68,571 रुपये (एक्स शोरूम से शुरू होती है। Also Read - Honda Electric Scooter: होंडा ला रही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए रेंज और टॉप स्पीड
Hero Pleasure
हीरो का यह स्कूटर 5 वेरिएंट और 9 कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 110.9 cc इंजन मिलता है, जो 8 bhp पावर और 8.70 Nm टॉर्क का आउटपुट देता है। यह 69 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। भारत में Hero Pleasure की शुरुआती कीमत 63,520 रुपये (एक्स शोरूम) है। Also Read - अगले महीने धूम मचाने आ रही TVS की नई बाइक, टीजर में हुआ लॉन्च डेट का खुलासा
Honda Dio
Honda Dio, 3 वेरिएंट और 8 कलर्स में उपलब्ध है। इस स्कूटर में 109.51cc BS6 इंजन दिया गया है जो 5.7 kW की पावर और 9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। होंडा के इस स्कूटर का वजन 105 किलो है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है। स्कूटर 50 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।स्कूटर के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 66,862 रुपये (एक्स शोरूम) है।
Hero NEW MAESTRO EDGE
हीरो के इस बजट स्कूटर में 110.9cc BS6 इंजन मिलता है, जो 6 kW पावर और 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का वजन 112 किलोग्राम है और यह 5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है। भारत में NEW MAESTRO EDGE की शुरुआती की कीमत 66,820 रुपये (एक्स शोरूम) है।
TVS ZEST
TVS ZEST स्कूटर 109.7cc इंजन के साथ आता है, जो 5.75kW पावर और 8.8Nm टॉर्क का आउटपुट देता है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5 लीटर है। स्कूटर का वजन 103 किलोग्राम है। ZEST के Gloss वेरिएंट की कीमत 65,616 रुपये है। वहीं Matte Series वेरिएंट की कीमत 67,293 रुपये है।