Toyota ने आखिरकार अपनी प्रीमियम MPV कार की कीमत का ऐलान कर दिया है। Toyota Innova Hycross को कुछ सप्ताह पहले ही लॉन्च किया गया है, लेकिन उस दौरान कीमत का खुलासा नहीं किया था। इस कार बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसके लिए 50 हजार रुपये देने होंगे। यह भारत की पहली 7 सीटर हाइब्रिड एमपीवी कार है। यह कार 186bhp की पावर जनरेट कर सकेगी और कंपनी का दावा है कि यह 1 लीटर में 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। Also Read - Toyota Innova Hycross हुई भारत में लॉन्च, जानें कितनी है MPV की कीमत
Toyota Innova Hycross की कीमत
Toyota Innova Hycross की शुरुआती कीमत 18.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जिसमें बेस Petrol G (7-seater) मॉडल आता है। इस MPV के कुल 8 वेरिएंट मौजूद हैं, जिसमें चार पेट्रोल वेरिएंट और चार हाइब्रिड मॉडल हैं। यह कार सात कलर ऑप्शन में आती है। हाइब्रिड के बेस मॉडल का नाम VX 7 Seater है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 24.01 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट की कीमत ZX (O) रुपये है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 28.97 लाख रुपये है। Also Read - Maruti Suzuki लॉन्च करेगी Toyota Innova Hycross जैसी MPV, फीचर्स और इंजन होंगी शानदार
Toyota Innova Hycross का इंजन
Toyota की इस MPV कार में टोयोटा के 5th generation strong hybrid टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें 2.0L पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर्स होगी। यह पेट्रोल इंजन 152hp की पावर और 187Nm अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकेगा। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ यह 186bhp की पावर जनरेट कर सकेगा। स्ट्रांग हाइब्रिड एमपीवी कार अधिकतम 21.1kmpl की माइलेज दे सकेगा। Also Read - Toyota ने कस्टमर के पास से रिकॉल की ये गाड़ियां, जानें लाखों की कार में क्या है खराबी
Toyota Innova Hycross का इंटीरियर
Toyota Innova Hycross के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का सेंटर में इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंशन दिया गया है, जिसमें 4.2 इंच का कलर MID है। इसमें डैशमाउंटेड गियर लीवर दिया गया है। इसमें सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया है। बताते चलें कि यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर बेस्ड है और उसकी तुलना में एडवांस फीचर्स के साथ आती है। कंपनी डीजल गाड़ियों पर निर्भरता को कम करना चाहती है, जिसके लिए वह सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी ट्रायल कर रही है। इसकी जानकारी हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स से पता चला है।