Toyota भारत में अपनी Urban Cruiser Hyryder SUV को 16 अगस्त को लॉन्च करेगी। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Hyundai Creta से होगा, जो इस सेगमेंट की पॉपुलर कार है। इसके अलावा नई टोयोटा SUV की टक्कर Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor और अपकमिंग Maruti Suzuki Grand Vitara से भी होगी। Also Read - Grand Vitara Vs Toyota Hyryder: ग्रैंड विटारा और Hyryder के बीच क्या है अंतर? जानें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की डिटेल
Toyota Hyryder की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। यह Toyota और Maruti Suzuki की पार्टनरशिप के तहत को-डेवलप की गई पहली SUV होगी। कार मेकर ने पुष्टि की है कि Hyryder को चार वेरिएंट ऑप्शन – E, S, G और V में पेश किया जाएगा। Also Read - Toyota की बड़ी तैयारी! Hyryder के बाद लॉन्च करेगी दो और धांसू कारें, जानें डिटेल
Introducing the Toyota #UrbanCruiserHyryder. With Connected Technology, All Wheel Drive and a 360 Degree Camera, the #HYLife couldn’t get more #awesome. Also Read - ऐसी दिखती है नई Maruti Grand Vitara SUV, कंपनी ने जारी किया नया टीजर
Book now: https://t.co/7KfOp3QR3o#ToyotaIndia #ToyotaUrbanCruiserHyryder #Hyryder #ItsHYTime pic.twitter.com/AXrgOJjBLr
— Toyota India (@Toyota_India) July 25, 2022
Toyota Hyryder के फीचर्स
SUV के टॉप वेरिएंट में लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग वील, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, Arkamys सराउंड साउंड सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइव मोड और रूफ रेल जैसे फीचर्स मिलेंगे हैं। इसके अलावा Hyryder में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर फीचर दिए जाएंगे।
Toyota Hyryder का इंजन
Hyryder के टॉप वेरिएंट इंटेलिजेंट हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होंगे, जबकि बाकी माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आएंगे। इंटेलिजेंट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल पेट्रोल मोटर और टोयोटा के ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 177.6V लिथियम-आयन बैटरी शामिल है। यह 115bhp का पावर आउटपुट देगा।
वहीं इसका माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन में इंटीग्रेट स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ मारुति सुजुकी का 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
Toyota Hyryder पर वारंटी
टोयोटा ने पुष्टि की है कि वह Urban Cruiser Hyryder पर 3 साल/1,00,000 किलोमीटर की वारंटी देगी। इसे 5 साल/2,20,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी भी मिलेगी। नई Toyota Hyryder को 7 मोनोटोन और 4 डुअल-टोन कलर स्कीम में खरीदा जा सकेगा।