Toyota Urban Cruiser Hyryder को भारत में ऑफिशियल तौर पर पेश किया गया है। लंबे समय से इस SUV को लेकर चर्चा हो रही थी। नई Toyota Hyryder में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। इस मिड साइज SUV का प्रोडक्शन अगस्त से शुरू होगा इसे कर्नाटक के बैंगलोर के पास टोयोटा की बिदादी फैसिलिटी में बनाया जाएगा। Also Read - Toyota Hyryder की लॉन्च डेट आई सामने, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक की डिटेल
नई Toyota Hyryder कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, VW Taigun और Skoda Kushaq को टक्कर देगी। Also Read - Grand Vitara Vs Toyota Hyryder: ग्रैंड विटारा और Hyryder के बीच क्या है अंतर? जानें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की डिटेल
Join us as we unveil a brand-new Self-Charging Hybrid Electric SUV. We’re excited to bring the advanced SUV to you. It’s #HYTime https://t.co/EsrSsUqE0Z Also Read - Toyota की बड़ी तैयारी! Hyryder के बाद लॉन्च करेगी दो और धांसू कारें, जानें डिटेल
— Toyota India (@Toyota_India) July 1, 2022
Toyota Urban Cruiser Hyryder का डिजाइन
एक्सटीरियर की बात करें तो Toyota Hyryder SUV को जबरदस्त डिजाइन वाला फ्रंट फेसिया मिलता है। इसमें जोड़ने के लिए, यह SUV के क्रोम गार्निश्ड बंपर के ठीक नीचे स्लिम LED DRL के साथ स्मूद डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, बंपर दूसरी टोयोटा कारों की तुलना में थोड़ा अलग डिजाइन और हेडलैंप के साथ आता है। इस डिजाइन स्कीम को रियर तक जारी रखा गया है। रियर के सेंटर कंपनी के लोगो के साथ पतले टेललैंप दिए गए हैं।
Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स
नई टोयोटा SUV का इंटीरियर इसके दूसरे मॉडल्स के मुकाबले काफी अलग है। Toyota Hyryder में 6 एयरबैग, ABS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन, वायरलेस चार्जर और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Toyota Urban Cruiser Hyryder का इंजन
Toyota Urban Cruiser Hyryder हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। यह इंजन सेटअप इसे दूसरे कंपटीटर्स से अलग बनाती है। Hyryder स्टैंडर्ड तौर पर 1.5L TNGA NA पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसे माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा। इस SUV के साथ तीन अलग-अलग ट्रांसमिशन मिलेंगे, जिनमें CVT, 6-स्पीड AT, और 5-स्पीड MT का ऑप्शन शामिल है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder की बुकिंग हुई शुरू
नई Toyota Hyryder की सेल अगले महीने शुरू होगी और इसकी ऑफिशियल बुकिंग Toyota डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों पर शुरू हो गई है। Toyota Hyyder के लिए बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे इस साल अगस्त या सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।