Triumph Motorcycle ने भारत में Speed Twin 900 और Scrambler 900 बाइक लॉन्च की हैं। ये दोनों मॉडल Street Twin और Street Scrambler के रीबैज वर्जन हैं। Also Read - Harley-Davidson Nightster भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
ट्रायम्फ ने रेट्रो-स्टाइल Speed Twin 900 बाइक के साथ कई कलर ऑप्शन्स पेश किए हैं। इसे ट्रायम्फ जेट ब्लैक, मैट आयरनस्टोन और मैट सिल्वर आइस कलर में खरीदा जा सकता है। नई पेंट थीम में सिल्वर और येलो ग्राफिक्स के साथ फ्यूल टैंक में मैट सिल्वर आइस फिनिश, जेट ब्लैक साइड पैनल और जेट ब्लैक मडगार्ड शामिल हैं। Also Read - भारत में जल्द लॉन्च होंगी Hero XPulse 300 और Hero Xtreme 300S बाइक! टेस्टिंग के दौरान हुईं स्पॉट
Speed Twin 900. Speed Twin 900 comes in three colours, including classic Triumph Jet Black, a Matt Ironstone and a sophisticated new Matt Silver Ice option, with silver and yellow accents.
Configure yours now: https://t.co/k7zAKoSmXu#ForTheRide #TriumphMotorcycles #SpeedTwin900 pic.twitter.com/9xvT27Kf3B Also Read - 2022 Yamaha YZF R3: TVS Apache को टक्कर देने आ रही Yamaha की नई बाइक, Diwali से पहले होगी लॉन्च— TriumphIndiaOfficial (@IndiaTriumph) July 26, 2022
Triumph Speed Twin 900 और Scrambler 900 दोनों बाइक्स में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Triumph Speed Twin 900 और Scrambler 900 का इंजन
दोनों बाइक्स में 900cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर है, जो 64hp की पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों मोटरसाइकलों को स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Triumph Speed Twin 900 और Scrambler 900 का वजन
ये दोनों बाइक्स वील शेप और स्ट्रक्चर के मामले में एक-दूसरे से अलग हैं। Speed Twin के फ्रंट में 100/90-18 वील के साथ कास्ट-अलॉय सेट-अप और पीछे की तरफ 150/70-R17 यूनिट है। वहीं Scrambler 900 में सामने की तरफ 100/90-19 वील के साथ स्पोक रिम और पीछे की तरफ 150/70-R17 यूनिट है। Speed Twin का वजन 216 किलोग्राम है जबकि Scrambler 900 बाइक का वजन 223 किलोग्राम है।
Triumph Speed Twin 900 की कीमत
भारतीय बाजार में Triumph Speed Twin 900 मोटरसाइकल की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है। हालांकि कलर ऑप्शन के हिसाब से इस बाइक की कीमत अलग-अलग रखी गई है। इसके जेट ब्लैक कलर के लिए 8.35 लाख रुपये, मैट आयरनस्टोन के लिए 8.48 लाख रुपये और मैट सिल्वर आइस कलर थीम के लिए 8.48 लाख रुपये चुकाने होंगे। ध्यान रहे यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं।
Triumph Scrambler 900 की कीमत
Scrambler 900 भी 3 पेंट स्कीम में उपलब्ध है। इसके जेट ब्लैक वेरिएंट को 9.45 लाख रुपये, मैट खाकी वेरिएंट को 9.58 लाख रुपये और कार्निवल रेड/जेट ब्लैक वेरिएंट को 9.75 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं।