TVS Motor Company बहुत जल्द Ntorq 125 स्कूटर का नया वेरिएंट लाने वाली है। कंपनी ने TVS Ntorq 125 स्कूटर के एक नए वेरिएंट का टीजर जारी किया है। Also Read - Honda Dio Sports: होंडा ने लॉन्च किया नया स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
कंपनी ने अभी तक अपकमिंग मॉडल की डिटेल का खुलासा नहीं किया है। हालांकि इसके टीजर में ‘योर नेक्स्ट मूव’ कैप्शन दिया गया है, जिसमें ‘XT’ को पीले रंग में हाइलाइट किए गए हैं। यह इशारा करता है कि अपकमिंग वेरिएंट का नाम – TVS Ntroq 125 XT हो सकता है। नए मॉडल के कुछ नए फीचर्स, बॉडी ग्राफिक्स और नए कलर्स के साथ आने की संभावना है। Also Read - 125cc इंजन, 17.8 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ Yamaha Fazzio Scooter, जानें कीमत
TVS Ntorq 125 XT का इंजन
नए TVS Ntorq 125 XT वेरिएंट में पहले की तरह 124.8cc, 3V इंजन मिलेगा। यह 9.5bhp की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Also Read - Aprilia ने लॉन्च किया धांसू स्टाइल वाला स्पोर्टी Scooter, जानें कीमत और फीचर्स
TVS Ntorq 125 के फीचर
मौजूदा वेरिएंट की तरह ही, नया स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए SmartXonnect के साथ आएगा। इसमें नेविगेशन असिस्ट, पार्किंग लोकेशन असिस्ट और कॉलर आईडी के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा बाइक में तीन डिस्प्ले मोड होंगे- स्ट्रीट, स्पोर्ट और राइड स्टैट्स।
TVS Ntorq 125 की दूसरी खासियत
TVS Ntorq का व्हीलबेस 1,285mm लंबा है और इसका वजन 116.1 किलोग्राम है। इसके सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और रियर में गैस से भरे शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। स्कूटर के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक के साथ आता है। Ntorq में 5.0-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
TVS Ntorq 125 दो वेरिएंट्स – ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में आती है। इसके अलावा बाइक के तीन एडिशन- रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड एडिशन और रेस XP एडिशन आते हैं।
TVS Ntorq 125 XT की कीमत
TVS Ntorq 125 स्कूटर की कीमतें 77,100 रुपये से शुरू होती हैं और 89,211 रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। नया TVS Ntorq 125 XT वेरिएंट जल्द लॉन्च होने की संभावना है। माना जा रहा है कि नया TVS Ntorq 125 XT वेरिएंट 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया जा सकता है।
बता दें TVS एक नई रेट्रो-स्टाइल बाइक पर काम कर रहा है जिसे TVS Retron नाम दिया जा सकता है। इसके साथ कंपनी BMW के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाएगी।