TVS Ronin 225 बाइक की तस्वीर लॉन्च से पहले लीक हो गई है। 6 जुलाई यानी आज यह मोटरसाइकिल लॉन्च होगी। लीक हुई तस्वीर में यह एक लो स्लंग क्रूजर और रग्ड स्क्रैम्ब्लर का क्रॉसओवर लगती है। इसके फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई डिटेल ऑफिशियली रिवील नहीं की गई है। हालांकि, सामने आए कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 225cc का इंजन मिलेगा, जिसका पावर आउटपुट 20 HP (हॉर्स पावर) होगा। साथ ही, यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। आइए, जानते हैं इस बाइक के बारे में… Also Read - Top 5 bikes under 1.50 lakh: TVS Ronin से लेकर Apache तक, 1.50 लाख से कम कीमत में आती हैं ये 5 धांसू बाइक
TVS Ronin 225 में क्या होगा खास?
टीवीएस Ronin 225 की इमेज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी गई है, जिसे श्रेयर श्रीधर नाम के टिप्स्टर ने लीक की है। लीक इमेज के मुताबिक, इसमें नियो क्लासिक बॉडी स्टाइल देखा जा सकता है। साथ ही, यह लो स्लंग क्रूजर और रग्ड स्क्रैम्ब्लर का क्रॉसओवर होगा। Also Read - Bajaj-Triumph मिलकर बनाएंगी मोटरसाइकलें, पहली बाइक हुई स्पॉट
बाइक में स्लेंडर फ्यूल टैंक डिजाइन मिलेगा। वहीं, इसमें ओल्ड स्कूल साइड पैनल्स दिए गए हैं। यही नहीं, बाइक का टेल पीस न के बराबर है। टीवीएस की इस अपकमिंग बाइक में डुअल टोन कलर स्कीम दी गई है, जिसके इंजन के ऊपर ब्लैक फिनिशिंग देखी जा सकती है। यह बाइक फुल LED हेडलैम्प के साथ आएगी, जिसमें T शेप वाली डे टाइम रनिंग LED लाइट मिलेगी। इसके अलावा टर्न इंडिकेटर्स में भी LED लाइट्स मिलेंगे। Also Read - 2022 Hero Xtreme 160R भारत में हुई लॉन्च, Bajaj Pulsar और TVS Apache को देगी टक्कर
TVS Ronin 225 को कंपनी शुरुआती प्रीमियम सेगमेंट में उतार सकती है। इसमें गोल्ड फिनिश्ड इवर्टेड टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क मिलेंगे।इस बाइक में कंपनी की अन्य मोटरसाइकिल की तुलना में बेहतर अलॉय वील्स मिलेंगे, ताकि यह देखने में अच्छी लगे। यही नहीं, इसके टायर्स भी मोटे होंगे।
इस बाइक में सिंगल राउंड शेप वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसके साथ मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर और TVS SmartXonnect सिस्टम दिए जा सकते हैं। टीवीएस की इस बाइक में डुअल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर भी मिलेगा। यह बाइक Zeppelin क्रूजर कॉन्सैप्ट से इंस्पायर्ड होगी।
TVS के लिए यह पूरी तरह से नया सेगमेंट होगा। कंपनी आमतौर पर 100cc से लेकर 200cc की रेंज में बाइक लॉन्च करती है। टीवीएस के पास 200cc से लेकर 300cc की रेंज में फिलहाल कोई बाइक नहीं है। TVS Ronin 225 बाइक की टक्कर KTM 250s, Husqvarna 250s और Bajaj Pulsar 250s से हो सकती है। इसकी कीमत 1.3 लाख (Ex Showroom) से शुरू हो सकती है।