ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर जल्द ही फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने जा रहा है। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फेस्टिव सीजन से पहले एक और बैटल देखने को मिलेगा। Amazon ने अपने Great Indian Festival Sale की घोषणा की है, वहीं Flipkart ने Big Billion Days Sale की घोषणा की है। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर इस फेस्टिव सीजन सेल को “Coming Soon” करके प्रमोट किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इन दोनों कंपनियों ने अपने सेल के डेट की घोषणा नहीं की है। Also Read - 64MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले POCO X3 को Flipkart Sale में 4,000 रुपये सस्ते में खरीदें
Amazon Great Indian Festival Sale में कई तरह के नए लॉन्चेज देखने को मिल सकते हैं, जिनमें OnePlus 8T 5G भी शामिल है जिसे 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Flipkart ने भी Samsung, Realme, Xiaomi और OPPO के नए स्मार्टफोन्स को कंफर्म किया है। साथ ही साथ अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और नए लैपटॉप की जरूरत है तो Flipkart ने भी अपने कई बेस्ट सेलिंग ऑप्शन को टीज किया है, जिसमें 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट Big Billion Days Sale में देखने को मिलेगा। Also Read - Amazon, Flipkart Diwali Sale 2020: Samsung, Apple समेत इन स्मार्टफोन्स पर Rs 40 हजार तक का डिस्काउंट
इस साल इन दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आयोजित होने वाला अपकमिंग Great Indian Festival Sale और Big Billion Days Sale काफी खास होने वाला है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिनमें कोरोनावायरस महामारी की वजह से लोग फाइनेंशियल क्रंच में हैं और नॉन एसेंशिअल प्रोडक्ट्स को खरीदने से बच रहे हैं। साथ ही, कोरोना की वजह से लोग घरों से बाहर निकलकर शॉपिंग करने के बजाय Amazon और Flipkart पर शॉपिंग करना चाहेंगे। Also Read - Amazon Great Indian Festival Season Sale: 43 इंच स्मार्ट TV पर मिलने वाले ऑफर्स
Amazon Great Indian Festival Sale
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपने इस अपकमिंग सेल को लेकर कुछ खुलासे किए हैं जिसमें हर बार की तरह ही प्राइम मेंबर्क को एक दिन पहले शॉपिंग करने का लाभ मिलेगा। साथ ही, इस सेल में कई तरह के डिस्काउंट्स और कैशबैक को भी टीज किया है। Amazon Great Indian Festival Sale में HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। Amazon के इस सेल में मोबाइलस लैपटॉप, टीवी और इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ दिया जाएगा।
Amazon Echo, Fire TV और Kindle पर स्पेशल ऑफर दिया जाएगा। साथ ही, इन प्रोडक्ट्स पर कॉम्बो स्कीम्स भी दी जाएंगी। इसके अलावा नए Echo और Fire TV को भी लॉन्च किया जाएगा। इस समय आप Amazon Alexa से भी इस फेस्टिव सीजन सेल के बारे में पूछ सकते हैं।
Flipkart Big Billion Days Sale
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने भी अपने Big Billion Days Sale के बारे में कई चीजें रिवील की हैं। जिनमें Flipkart Plus यूजर्स को अर्ली एक्सेस, ईएमआई और कैशबैक ऑफर्स शामिल हैं। SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यही नहीं, Paytm से पेमेंट करन पर अश्योर्ड कैशबैक भी मिलेगा। साथ ही, HDFC, ICICI और SBI बैंक की तरफ से नो-कॉस्ट EMI ऑफर का भी लाभ मिलेगा।
इस अपकमिंग सेल में 1 रुपये की शुरुआती कीमत में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन का भी लाभ दिया जाएगा। लैपटॉप, पेरिफेरल्स और एक्सेसरीज पर भी बेहतर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। स्मार्ट टीवी के कई ब्रांड्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा सुपर क्वाइन्स और कई तरह के रिवार्ड्स भी दिए जाएंगे। Flipkart Big Billion Days Sale 10 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की है।