ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर 19 जनवरी 2020 से Amazon Great Indian Sale (अमेजन ग्रेट इंडियन सेल) आयोजित होनी है। यह सेल 19 जनवरी से 22 जनवरी 2020 तक चलेगी। Amazon India अपने प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 12 घंटे पहले एक्सेस देगा। यानी अमेजन के प्राइम मैंबर्स के लिए अमेजन ग्रेट इंडियन सेल 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। Amazon Great Indian Sale के दौरान स्मार्टफोन के अलावा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक, होम और किचन अप्लायंसेज, टीवी पर भी डील्स मिलेंगी। हम आपको यहां Amazon Great Indian Sale के दौरान मिलने वाली डील्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Snapdragon 865 और 12GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन
Amazon India की ओर से शेयर की गई डिटेल में बताया है कि Amazon Great Indian Sale के दौरान Amazon.in पर 100 से ज्यादा कैटगरी में 20 करोड़ से अधिक प्रॉडक्ट्स को सेल के लिए पेश किया जाएगा। Amazon Great Indian Sale के दौरान आप SBI के क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए पेमेंट करने से 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा सेल के दौरान यूजर्स नो कॉस्ट EMI भी करवा सकते हैं। यह ऑफर Bajaj Finserv EMI card, Amazon Pay ICICI Credit card और चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर ऑफर किया जा रहा है। Also Read - Realme 5i स्मार्टफोन की पहली सेल कल, जानें कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स
Also Read - Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन Sanpdragon 865 चिपसेट के साथ फरवरी में हो सकता है लॉन्च
Amazon India का कहना है कि वह Amazon Great Indian Sale के दौरान OnePlus, Samsung, Xiaomi, Apple, Vivo और Oppo जैसे फोन को अट्रैक्टिव ऑफर में पेश करेगा। Amazon Great Indian सेल में यूजर्स को अमेजन डिवाइसेस पर 45 पर्सेंट का ऑफ मिलेगा। इन डिवाइसेस में Echo range, FireTV Stick और Kindle eReaders जैसे प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा आपको हाल में लॉन्च हुए Echo इनपुट पोर्टेबल स्पीकर पर भी ऑफ दिया जाएगा।
Echo Input स्मार्ट स्पीकर भारत में 4,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए अवेलेबल है। हालांकि इसे 5,999 रुपये की कीमत में पेश किया दया था। Amazon Echo Input में कंपनी ने 4,800mAh बैटरी दी है। इसमें बैटरी लाइफ को देखने के लिए 4 LEDs दी गई हैं। इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। Amazon Echo Input ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे एक ब्लूटुथ स्पीकर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।