Amazon Mega Salary Days: अमेजन ने ‘मेगा सैलरी डेज’ सेल की घोषणा की है। यह सेल 1 जनवरी को शुरू होगी और 3 जनवरी तक चलेगी। इसमें फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, फर्नीचर, स्पोर्ट्स प्रॉडक्ट और खिलौनों समेत ढेरों प्रॉडक्ट पर डिस्काउंट-ऑफर मिलेंगे। सेल के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदारी करने पर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आइए आपको अमेजन की इस सेल में मिलने वाले बेस्ट ऑफर्स के बारे में बताते हैं। Also Read - 8GB RAM, Intel Core i5 प्रोसेसर वाले Mi Notebook 14 पर मिल रहा है 9,000 रुपये का डिस्काउंट
बड़े अप्लायंसेज पर 40 पर्सेंट तक की छूट
अमेजन सैलरी डेज सेल के दौरान बड़े अप्लायंसेज पर 40 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा। इनमें वॉशिंग मशीन पर 35 पर्सेंट तक, एसी पर 35 पर्सेंट तक और माइक्रोवेव और चिमनी पर 40 पर्सेंट तक की छूट मिलेगी। Also Read - Amazon Sale का आखिरी दिन, 48MP कैमरा, 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 9 Pro को Rs 659 EMI में खरीदने का मौका
टीवी पर कितना डिस्काउंट?
टीवी पर 30 पर्सेंट तक की छूट मिलेगी। 32-इंच के टीवी पर 25 पर्सेंट तक और ऐंड्रॉयड व प्रीमियम टीवी पर 30 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा। Also Read - Wireless Earphones Under Rs 1000 : Flipkart और Amazon पर 1 हजार से कम में मिल रहे हैं ये शानदार वायरलेस ईयरफोन्स
ऑडियो प्रॉडक्ट पर भी तगड़ा डिस्काउंट
अमेजन सेल के दौरान ऑडियो प्रॉडक्ट्स पर 50 पर्सेंट तक की छूट देगा। Boat, JBL और Mi जैसी कंपनियों के साउंडबार्स पर 30 पर्सेंट तक का डिस्कांउट मिलेगा। हेडफोन्स पर कंपनी 50 पर्सेंट तक की छूट ऑफर करेगी। प्रीमियम हेडफोन्स पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट-ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा।
डेस्कटॉप-लैपटॉप पर 30 हजार रुपये तक की छूट
अमेजन सैलरी डेज सेल में कंपनी लैपटॉप और डेस्कटॉप पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट देगी। वहीं, टैबलेट्स पर 30 पर्सेंट तक की छूट मिलेगी।
इन प्रॉडक्ट्स पर भी मिलेगी शानदार डील
स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर्स पर सेल के दौरान 40 पर्सेंट तक का डिस्कांउट मिलेगा। कैमरे पर कंपनी 27,990 रुपये तक की छूट देगी। इनके अलावा कई अन्य प्रॉडक्ट्स पर भी शानदार डील्स मिलेंगी।