Amazon Prime Day 2020 सेल की शुरुआत हो गई है। यह सेल 6 अगस्त से शुरू हो गई है, जिसमें विभिन्न स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है। दो दिनों तक चलने वाली इस सेल में यूजर्स को मोबाइल फोन्स, टीवी, लैपटॉप, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। Also Read - Garmin ने पेश की दमदार स्मार्टवॉच, Amazom Prime day Sale में खरीद सकते हैं आप
साथ ही अमेजन इस सेल में कई प्रोडक्ट एक्सक्लूसिव तौर पर पेश कर रही है। पहले Amazon Prime Day सेल दुनियाभर में एक साथ होती थी, जबकि इस बार कंपनी सिर्फ भारत में इस सेल का आयोजन कर रही है। आइए जानते हैं इसमें मिल रहे आकर्षक ऑफर्स के बारे में… Also Read - Amazon Prime Day Sale 2020 : Oppo A52 स्मार्टफोन का 8GB रैम वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सेल ऑफर्स
Amazon Prime Day 2020 ऑफर
Apple iPhone 11
एप्पल के नए आईफोन की लॉन्चिंग में इस साल देरी होने वाली है। लेकिन अगर आप इसका इंतजार नहीं कर रहे हैं तो आपके लिए इन आईफोन को खरीदने का अच्छा मौका है। आईफोन 11 का 64 जीबी स्टोरेज मॉडल इस सेल में 59,900 रुपये की कीमत में मिल हा है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। Also Read - Amazon Prime Day सेल पर OnePlus 7T, Samsung Galaxy M31 और इन फोन्स पर मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स
OnePlus 7T
वनप्लस 7टी की कीमत कम होकर 35,999 रुपये आ गई है। Amazon Prime Day 2020 सेल में यह प्रोडक्ट काफी आकर्षक कीमत पर मिल रहा है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसमें 15600 रुपये की बचत हो सकती है। अमेजन इसके साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी प्रदान कर रही है। यह ऑफर चुनिंदा कार्ड पर मिल रहा है। इसके अतिरिक्त सेल में एचडीएफसी कार्ड पर 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
OnePlus 7T Pro
यदि आप पुराना स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन 43,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इस डिवाइस का वास्तविक कीमत 53,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन पर 16600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। साथ ही एचडीएफसी कार्ड पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है।
Oppo Reno 4 Pro
हाल में लॉन्च हुआ ओप्पो का यह स्मार्टफोन अमेजन की सेल में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर कोई फ्लैट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। हालांकि Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का कैशबैक अमेजन पे के जरिए मिल रहा है। इसका मतलब है कि यूजर्स इस स्मार्टफोन को 31,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। ओप्पो के इस डिवाइस की कीमत 34,990 रुपये है। साथ ही इस पर 14,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।
Redmi K20 Pro
शाओमी इस स्मार्टफोन को 22,999 रुपये की कीमत में बेच रही है। यह स्मार्टफोन 28,999 रुपये की कीमत में आता है। स्मार्टफोन पर 13,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आता है।
Samsung Galaxy S10
सैमसंग के इस स्मार्टफोन का 8GB RAM, 128GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये की कीमत में आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 71 हजार रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 स्मार्टपोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में Exynos 9820 चिपसेट मिलता है। यह डिवाइस 3,400mAh की बैटरी के साथ आता है।