अमेजन इंडिया ने Prime Day 2020 Sale का ऐलान कर दिया है। इस साल Prime Day 2020 Sale का आयोजन 6 और 7 अगस्त को होगा। यह पहला मौका है जब अमेजन प्राइम डेज सेल का आयोजन अगस्त में कर रही है। सामान्यतः इसका आयोजन जुलाई में होता था। इस बार सेल में देरी का कारण कोरोना वायरस महामारी हो सकती है, जिससे इस वक्त पूरी दुनिया प्रभावित है। ध्यान रहे कि यह भारत में चौथी प्राइम डेज सेल है और इसमें कई बेहतरीन ऑफर और नए लॉन्च देखने को मिलते हैं। Also Read - Amazon Sale: नया फोन खरीदने की कर रहे प्लानिंग, तो इन पर जरूर डालें नजर
बता दें कि प्राइम डेज सेल अमेजन की ओर से आयोजित होने वाली सालाना सेल है, जिसे खासतौर पर अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए दुनियाभर में आयोजित किया जाता है। इस सेल में कंपनी कई प्रमुख डील्स से पर्दा उठाती है। हालांकि इस बात अमेजन ने प्राइम डेज की अपनी माइक्रो साइट पर बताया है कि कुछ ऑफर्स से पर्दा 23 जुलाई से उठ जाएगा। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
Amazon Prime Day 2020 ऑफर्स
अमेजन की इस सेल में विभिन्न स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर आकर्षक ऑफर मिलेगा। इसके अतिरिक्त एचडीएफसी ग्राहकों को विभिन्न 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी। साथ ही दो दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का विकल्प भी मिलेगा। Also Read - Airtel के सबसे जबरदस्त प्लान, डेटा-कॉलिंग के साथ फ्री में Hotstar और Prime Video का मजा
विभिन्न प्रोडक्ट्स के साथ ही अमेजन इस दौरान कई नई मूवी भी रिलीज करेगी, जो अेजन प्राइम वीडियो सर्विस पर उपलब्ध होंगे। इस साल अमेजन प्राइम डेज के मौके पर Birds of Prey, Shakuntala Devi, Gemini Man और Bandish Bandits सेल के साथ साथ रिलीज होंगी। इसके साथ ही अमेजन म्यूजिक प्लेलिस्ट भी प्राइम म्यूजिक पर उपलब्ध कराएगी।
सामान्यतः अमेजन प्राइम डेज सेल अमेरिका और भारत में एक साथ आयोजित होती हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने भारत में अपनी सेल का ऐलान कर दिया है, जबकि अमेरिका के लिए इसकी घोषणा होना बाकि है। बता दें इस सेल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप जरूरी है। इसकी सालाना मेंबरशिप 999 रुपये मिलती है, जबकि मासिक मेंबरशिप के लिए 129 रुपये खर्च करने होते हैं।