एप्पल शायद जल्द ही दो स्पेशल एडिशन आईफोन पेश करने वाला है, जिनमें से iPhone SE+ इसी साल (2022) में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के कथित लॉन्च से पहले अब कंपनी अपने मौजूदा स्पेशल एडिशन आईफोन पर 12,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। Also Read - सस्ते में आईफोन खरीदने का बेहतरीन मौका, Flipkart Sale में iPhone SE पर भारी डिस्काउंट
Apple iPhone SE पर डिस्काउंट पाने के लिए आपको किसी खास बैंक कार्ड की जरूरत नहीं है। इस समय Flipkart पर The Grand Gadget Days Sale चल रही है, जहां पर यह फोन 12,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आइए फोन के सभी स्टोरेज मॉडल्स की कीमत जान लेते हैं। Also Read - iPhone SE 2022 में मिलेगा 5G सपोर्ट, जानिए कब तक हो सकता है लॉन्च
Apple iPhone SE 2020 Discount
Apple iPhone SE 2020 को एप्पल ने 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया था। इस कीमत पर 12,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ यह फोन फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में मिल रहा है। इस वेरिएंट में 64GB स्टोरेज है, जो इसका बेस मॉडल है। Also Read - Flipkart Big Diwali Sale में सस्ते में खरीदें iPhone, मिल रहे हैं धांसू ऑफर
Apple iPhone SE 2020 का 128GB स्टोरेज मॉडल 34,999 रुपये का मिल रहा है और इसका 256GB स्टोरेज मॉडल 44,999 रुपये का है।
यह डिवाइस Black, Red और White कलर वेरिएंट में मौजूद है। Apple iPhone SE 2020 में 4।7-इंच की Retina HD स्क्रीन, 12MP बैक कैमरा, 7MP फ्रंट कैमरा और A13 Bionic Chip मौजूद है। यह स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है और वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
Flipkart – The Grand Gadget Days Sale
Flipkart – The Grand Gadget Days Sale की शुरुआत 23 जनवरी को हुई थी। यह सेल 26 जनवरी तक लाइव रहेगी। इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट कस्टमर्स ईयरबड्स, माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर और कैमरा से लेकर स्मार्टवॉच तक पर डिस्काउंट पा सकते हैं। डिस्काउंट के अलावा प्लैटफॉर्म पर बैंक ऑफर भी चल रहे हैं, जहां आप 5,000 रुपये से ऊपर की खरीद पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। हमने इससे पहले इस सेल में 10,000 रुपये में मिलने वाले टॉप 5 ANC ईयरबड्स और 3,000 रुपये में मिलने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच की लिस्ट भी बनाई हैं।