iPhone SE 3 के लिए प्री-बुकिंग भारत में आज 11 मार्च से शुरू हो रही है। यह Apple का लेटेस्ट बजट iPhone है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। खासियतों की बात करें, तो यह फोन लेटेस्ट A15 Bionic चिप से लैस है। बता दें, यह प्रोसेसर कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप Apple iPhone 13 सीरीज में भी दिया है। साथ ही नए आईफोन में 5G कनेक्टिविटी मिलती है। Also Read - Apple यूजर्स कभी न करें ये 3 गलती, नहीं तो हो जाएंगे बैन
iPhone SE 3 pre order today
आईफोन एसई 3 की प्री-बुकिंग आज 11 मार्च शाम 6.30 बजे से शुरू होने वाली है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को प्री-बुक करने के लिए Apple India की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको अपने पसंदीदा रंग और वेरिएंट को चुनना होगा। कंपनी ने iPhone SE 3 को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया हैं, जो है- मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट व्हाइट और रेड। इसके अलावा, इसमें आपको तीन स्टोरेज विकल्प मिलेंगे, जो है, 64GB, 128GB और 256GB। Also Read - 12MP + 12MP कैमरा, 512GB तक स्टोरेज और A15 Bionic चिप वाले Apple iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart Sale में मिल रहा 4000 रुपये का Discount
Apple iPhone 3 कीमत
Apple iPhone SE 3 स्मार्टफोन के 64GB स्टोरेज की कीमत भारत में 43,900 रुपये है। वहीं, फोन का 128GB स्टोरेज 48,900 रुपये और 256GB मॉडल 58,900 रुपये में आता है। फोन की सेल 18 मार्च से शुरू होगी। Also Read - iPhone 14 Pro स्पेशल पर्पल समेत 4 कलर्स में हो सकता है लॉन्च, यहां देखें चारों वेरिएंट्स की फोटो
आईफोन एसई 3 के स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone SE (2022) फोन A15 Bionic चिप से लैस है। यह कंपनी का सबसे पावरफुल चिपसेट है, जो एप्पल आईफोन 13 सीरीज में भी मौजूद है। इस प्रोसेसर के साथ एप्पल का नया डिवाइस 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, यह iOS 15 पर काम करता है। फोन में 4.7 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि इस आईफोन की बैक और फ्रंट पर मौजूद ग्लास, किसी भी स्मार्टफोन में लगा हुआ सबसे मजबूत ग्लास है। फोटोग्राफी के लिए फोन की रियर पैनल पर 12MP का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा नए चिपसेट की मदद से Deep Fusion, Smart HDR 4 और फोटो स्टाइल सपोर्ट करेगा। एप्पल का कहना है कि यह नया डिवाइस बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी भी ऑफर करेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 7MP का कैमरा देता है।
फोन में Touch ID और IP67 रेटिंग भी है। यह डिवाइस Red, Black और White कलर ऑप्शन्स में मिलेगा। फोन में पूरे दिन चलने वाली बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 50 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक देगी।