Realme X50 Pro स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। Realme Days सेल के तहत इस 5G स्मार्टफोन पर 7 हजार रुपये की छूट मिल रही है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है। डिस्काउंट Realme X50 Pro के दोनों वेरियंट पर मिल रहा है। आइए आपको इस शानदार डील के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Vivo के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन X60 Pro+ की लॉन्च डेट आई सामने, जानें फीचर्स
Realme X50 Pro पर ऑफर (Discount on Realme X50 Pro)
7 हजार रुपये डिस्काउंट के बाद Realme X50 Pro का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 34,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 40,999 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों वेरियंट की ओरिजनल प्राइस क्रमश: 41,999 रुपये और 47,999 रुपये है। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके फ्लिपकार्ट से यह फोन खरीदेंगे, तो 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Realme.com से इस 5जी फोन को खरीदने पर MobiKwik, Freecharge और AmazonPay कैशबैक जैसे ऑफर हैं। साथ ही इस फोन को नो-कॉस्ट-ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। बता दें कि फिलहाल यह ऑफर 22 दिसंबर तक के लिए ही है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
Realme X50 Pro की खूबियां
Realme X50 Pro में 6.44 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन हैं। यह 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरे की बात करें, तो रियलमी के इस शानदार स्मार्टफोन में रियर में चार कैमरे मिलते हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन अन्य सेंसर शामिल हैं।
इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। Realme X50 Pro में 4200 mAh की बैटरी दी गई है. यह 65 वाट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।