Flipkart Mobile’s Year End Sale आज से शुरू हो रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये सेल 29 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस सेल में मोबाइल फोन्स की खरीद पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये सेल आज दिन के 12 बजे से आयोजित की जाएगी। कल ही Flipkart Electronics Days Sale खत्म हुई है। ई-कॉमर्स कंपनी ने इस सेल का Sneak Peak जारी किया है जिसमें स्मार्टफोन्स की खरीद पर ICICI बैंक कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Also Read - 48MP कैमरा, 6GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाला Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन Flipkart Sale में ₹673 EMI पर खरीदें
ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा टीज किए गए ऑफर पर नजर डालें तो Xiaomi, Realme, POCO और Samsung के मिड बजट स्मार्टफोन्स को इसमें लिस्ट किया गया है। इस सेल में इस साल लॉन्च हुए तीन मिड रेंज के स्मार्टफोन्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए, जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। Also Read - Poco M3 भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
POCO X3
Also Read - Samsung Galaxy A02 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इस साल लॉन्च हुए POCO के मिड बजट स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन को 19,999 रुपये की लिस्टिंग प्राइस की जगह 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13MP का वाइड एंगल कैमरा, 2MP के दो अन्य सेंसर्स दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB के साथ आता है।
Realme 6
Realme 6 को अब तक के सबसे कम कीमत में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 17,999 रुपये की लिस्टेड प्राइस वाले इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन 6GB RAM + 64GB के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। ये स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच के डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन MediaTek Helio G90T प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 64MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4,300mAh की दमदार बैटरी और 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
Samsung Galaxy F41
Samsung Galaxy F41 की खरीद पर 4,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन की लिस्टिंग प्राइस 19,999 रुपये है और ये 15,499 रुपये की कीमत में सेल में उपलब्ध होगा। इसके अलावा एक्सचेंज कराने पर इसकी खरीद पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.4 इंच के डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP और 5MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
You Might be Interested
14999