Flipkart पर इन दिनों Qualcomm Snapdragon Days सेल चल रही है। इस सेल के दौरान Google Pixel 3a XL, Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x, और Asus 5z स्मार्टफोन डिस्काउंट में खरीदे जा सकता हैं। Flipkart की Qualcomm Snapdragon Days सेल 31 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में Asus Max M2, Lenovo K10 Note, और Black Shark 2 फोन भी डिस्काउंटेड कीमत में खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही Asus 6Z और Mi A3 स्मार्टफोन एडिशनल एक्सचेंज के साथ भी खरीदे जा सकता हैं। वहीं बॉयर्स सेल के दौरान नो-कॉस्ट EMI का बेनिफिट भी ले सकते हैं। Also Read - Xiaomi Fish Tank से Smart जैकेट तक शाओमी के ये 10 स्मार्ट प्रोडक्ट जल्द होंगे भारत में लॉन्च
Flipkart पर चल रही Qualcomm Snapdragon Days सेल के लिए डेटिकेटेड माइक्रोसाइट पर Google Pixel 3a XL फोन को 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि Pixel 3a XL फोन को भारत में कंपनी ने 44,999 रुपये लॉन्च किया है। इसके साथ ही गूगल Pixel 3a XLके साथ ही Vivo Z1 Pro को भी डिस्काउंटे कीमत 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं सेल के दौरानVivo Z1x को 15,990 रुपये के डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकता है। Also Read - शाओमी वायरलैस कीबोर्ड और माउस कॉम्बो मार्केट में 1,000 रुपये में अवेलेबल, जानें पूरी डिटेल्स
Flipkart सेल पर Asus 5Z फोन को 15,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता हैं। इसके साथ ही Asus Max M2 स्मार्टफोन को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट की सेल में Lenovo K10 Note फोन को भी डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। लेनेवो का यह फोन 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल से पहले यह फोन 11,999 रुपये में बिक रहा था। Also Read - शाओमी ने लॉन्च किया Redmi XiaoAI Speaker Play स्मार्ट स्पीकर, जानें कीमत फीचर्स
Flipkart की सेल में गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2 को दस हजार रुपये सस्ता 29,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि यह फोन फिलहाल 39,999 रुपये की कीमत में लिस्टेड था। इसके साथ ही बॉयर्स इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Flipkart पर चल रही सेल के दौरान Asus 6Z फोन को 4000 रुपये के एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही शाओमी के Mi A3 स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउट और सैमसंग के Galaxy A70s स्मार्टफोन पर कंपनी 2500 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही है।