हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Honor 9S आज फ्लैश सेल पर आएगा। ऑनर का यह स्मार्टफोन 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Honor 9S स्मार्टफोन को सिंगल सेल्फी और सिंगल रियर कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है। ऑनर ने अपने एट्री लेवल स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज और रैम वेरिएंट में पेश किया है। Also Read - Honor V40 5G Launched : Honor V40 5G स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4,000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्ज के साथ हुआ लॉन्च
ऑनर के इस फोन को ब्लैक और ब्लू दो कलर में खरीदा जा सकता है। हम आपको यहां स्मार्टफोन की प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Honor V40 की कीमत, फीचर्स और तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, ऐसा होगा यह फोन
Sabki smart choice – the #HONOR9S will be back on sale tomorrow!! Know more: https://t.co/EODxQqyLf7 pic.twitter.com/G9EJcFmCkE Also Read - Huawei Enjoy 20 SE फोन, ट्रिपल रियर कैमरा, Kirin 710A SoC, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
— Honor India (@HiHonorIndia) August 20, 2020
Honor 9S Price In India And Sale Offers
Honor 9S स्मार्टफोन को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन का सेल Flipkart में दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन साथ ही फोन को 723 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक बज्ज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
Honor 9S Features Specifications
Honor 9S में MediaTek MT6762R SoC के साथ 2जीबी रैम दी गई है। Honor 9S फोन Android 10 बेस्ड Magic UI 3.1 पर ऑपरेट होता है। फोन में 5.45-inch HD+ फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720×1,440 pixels का है। Honor 9S के बैक में सिंगल 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Honor 9S में 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड से फोन की स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम इस स्मार्टफोन में 3020 एमएएच की बैटरी मिलती है।