चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर का दमदार स्मार्टफोन Honor 9X Pro एक बार फिर ऑनलाइन सेल पर आएगा। Honor 9X Pro स्मार्टफोन की सेल आज 28 मई दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी। ऐसे बॉयर्स जिन्होंने 19 मई 2020 से पहले से अर्ली एक्सेस सेल के लिए रजिस्टर किया था, उन्हें ऑनर के इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Also Read - Vivo X50 और Vivo X50 Pro स्मार्टफोन हुआ टीज, जानिए क्या होगा खास
ऑनर की अर्ली बर्ड एक्सेस सेल के लिए रजिस्टर्ड करने वाले बॉयर्स को Honor 9X Pro स्मार्टफोन का 6GB + 256GB वेरिएंट सिर्फ 14,999 रुपये में मिलेगा। इस वेरिएंट की ऑरिजनल कीमत 17,999 रुपये है। इसके साथ ही स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल के दौरान बॉयर्स को छह महीने तक नो एक्ट्रा कॉस्ट EMI के साथ 90 दिनों तक वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे बेनिफिट भी मिलेंगे। बता दें कि अर्ली एक्सेस सेल के लिए बॉयर्स को 12 से 19 मई तक रजिस्ट्रेशन करने थे। Also Read - Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें क्या है खास
Honor 9X Pro स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन 6.59 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जो एक फुल एचडी प्लस रेज्यूलेशन का डिस्प्ले है। फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92 फीसदी है। यह स्मार्टफोन 7 एनएम के प्रोसेसर Kirin 810 पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ईएमयूआई 9.1 पर काम करेगा, जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। ध्यान रहे कि यह AOSP वर्जन है। यह सामान्य एंड्रॉयड वर्जन से अलग है। Also Read - Gionee K6 स्मार्टफोन 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, 4350mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एआई फीचर वाला पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस 4000 एमएएच की बैटरी पर काम करता है।
Story Timeline
You Might be Interested
14999