LG G8X ThinQ स्मार्टफोन की Flipkart Big Billion Days सेल में बंपर बिक्री हुई थी। कंपनी ने इस दौरान महज 12 घंटे में 1.75 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री कर दी थी। दरअसल इसके पीछे वजह यह थी कि कंपनी ने सेल में फोन को आधे से भी कम कीमत में पेश कर दिया था। इस स्मार्टफोन को भारत में 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन सेल के दौरान इसे 19,990 रुपये और बाद में 21,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale 7000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप 5 स्मार्टफोन
Also Read - Gionee Max Pro भारत में 1 मार्च को होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बड़ी Screen
LG G8X ThinQ Flash sale 3 November Flipakrt Big Diwali Sale
LG G8X ThinQ अब एक बार फिर यानी कल 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से Flipkart Big Diwali सेल शुरू हो रही है। हालांकि इस फोन को अब 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे Flipkart पर सेल के लिए एक बार फिर लाया जाएगा। हालांकि इस बार कंपनी इस फोन को 24,990 रुपये में पेश करेगी। इसके अलावा फोन को 2,083 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है। Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करे पर 5 पर्सेंट ऑफ मिलेगा। Also Read - flipkart phones under 7000: फ्लिपकार्ट पर Sale, 7000 से कम में खरीदें ये Best Smartphone
LG G8X ThinQ Features And Specifications
LG G8X ThinQ के फीचर्स की बात करें तो LG G8X ThinQ में 6.4 इंच का फुल HD+ OLED FullVision डिस्प्ले दिया गया है। फोन Android 9 Pie पर रन करता है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 855SoC पर काम करता है। फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक एक्सपेंड की जा सकती है। इसमें एक 2.1 इंच की मोनोक्रोमिक डिस्प्ले दी गई है। इसके मोनोक्रोमिक डिस्प्ले में बैटरी लाइफ और नेटवर्क आदि के नोटिफिकेशन्स देखे जा सकते हैं।
LG G8X ThinQ के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 12MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 13MP का सेकेंडरी सुपर वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें AI एक्शन शॉट फीचर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।