Mi True Wireless EarPhone 2 आज भारत में पहली बार सेल पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने Mi 10 5G स्मार्टफोन के साथ इन वायरलैस ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च किए थे। लेटेस्ट Mi True Wireless EarPhone 2 को ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी लेटेस्ट ईयरफोन्स पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। यहां हम आपको Mi TWS Earphone 2 की सेल डीटेल्स और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - Poco F2 Pro स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, ये होंगे फीचर्स और ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Mi True Wireless EarPhone 2 Price in India
शाओमी ने इन ईयरफोन्स को भारत में 4,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी इन ईयरफोन को लॉन्च ऑफर के तहत 3,999 रुपये में ऑफर कर रही है। Mi True Wireless EarPhone 2 की यह कीमत सिर्फ 12 मई से 17 मई तक ही रहेगी। इसकी बाद वापस कंपनी इन ईयरफोन को 4,499 रुपये की कीमत में बेचेगी। आप इन ईयरफोन को 12 मई 2020 से दोपहर 12 बजे अमेजन (Amazon), mi.com, Mi Hiome के जरिए खरीद पाएंगे। Also Read - Realme Narzo 10 Series Top Features : 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा समेत ये हैं खूबियां, जानें कीमत
Also Read - डीआरडीओ ने बनाई मोबाइल फोन और नोट सेनेटाइज करने वाली डिवाइस
Mi True Wireless EarPhone 2 Specifications
इस ईयरफोन में 14.2mm ऑडियो ड्राइवर हैं, जिससे आपको हाई डेफिनेशन ऑडियो मिलता है। इसमें ड्यूल माइक एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन है। साथ ही इंटेलीजेंट जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट करता है। सिंगल चार्ज में ये ईयरबड चार घंटे चलते हैं, वहीं केस के जरिए आपको िसमें 14 घंटे का बैटरी लाइफ और मिल जाता है।
Mi True Wireless Earphones 2 ब्लूटुथ 5.0 सपोर्ट करते हैं। इसमें नॉइस कैंसलिंग माइक्रोफोन भी हैं। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट हैं। कंपनी के मुताबिक इसको फुल चार्ज करने में 1 घंटे 10 मिनट का टाइम लगता है।