Moto G52 की पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है। इसे पिछले हफ्ते भारत में Motorola के लेटेस्ट एडिशन के रूप में लॉन्च किया गया था। खूबियों की बात करें, तो इस फोन में आपको 90Hz वाला pOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6GB तक RAM और 50MP वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Also Read - Motorola Moto G71s फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G52 Price in India and Sale details
भारत में Moto G52 की कीमत 14,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसक फोन का एक 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये है। कंपनी ने अपने इस बजट फोन को दो कलर ऑप्शन चारकोल ग्रे (Charcoal Grey) और पोर्सिलिन व्हाइट (Porcelain White) में पेश किया है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 4GB RAM और ट्रिपल कैमरा वाले Realme C31 की कीमत ₹10,000 से कम, Flipkart पर मिल रहा ₹3000 रुपये तक का Discount
Also Read - 5000mah बैटरी और 8GB तक RAM वाले 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount
Are you all set to #GoWow with the #motog52? Share your excitement with us in the comments below! Make it yours at ₹13,499*. Sale starts tomorrow @Flipkart & at leading retail stores. #gomotog
— Motorola India (@motorolaindia) May 2, 2022
मोटो जी52 की सेल भारत में आज 3 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है, जिसे आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। सेल ऑफर्स की बात करें, तो HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अलावा, आपको ₹503/month की शुरुआती कीमत के साथ इजी EMI का भी ऑप्शन मिलेगा।
Moto G52 specifications
– 6.6 इंच full-HD+ pOLED डिस्प्ले
– Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर
– 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
– 5000mAh बैटरी
–30W फास्ट चार्जिंग
– IP52 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट
फोन में 6.6 इंच का full-HD+ pOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Motorola के इस बजट फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यह 30W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।