Moto G8 Power Lite को आज यानी 25 जून 2020 को आपको एक बार फिर खरीदने का मौका मिलेगा। आप इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे Flipkart (फ्लिपकार्ट) से खरीद सकते हैं। फोन को अच्छे स्पेसिफिकेशंस के साथ कम प्राइस में लॉन्च किया गया है, जो इसके एक बेस्ट बाइंग ऑप्शन बनाता है। फोन में 5000mAh की बैटरी, 4 जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। आप इस फोन को 9 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। हम आपको यहां Moto G8 Power Lite के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, सेल ऑफर्स और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले 5 धांसू स्मार्टफोन: Samsung, xiaomi और मोटोरोला ये हैं ऑप्शन
The all-new #Motog8powerlite is ON SALE! Experience the power of 5000mAh battery, 4GB RAM + 64 GB storage, 16 MP triple camera system, and a 6.5″ Max Vision HD+ display at just ₹8,999! Buy yours now on @Flipkart! https://t.co/MAfaCeC8hr pic.twitter.com/jXScZEiP4W Also Read - Moto E6s Review : बजट सेगमेंट में मोटोरोला की नई उम्मीद
— Motorola India (@motorolaindia) June 11, 2020
Moto G8 Power Lite Price India and sale offers
मोटोरोला का ये स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन Arctic Blue और Royal Blue दो रंग में उपलब्ध है। फोन को फ्लिपकार्ट से 750 रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है। Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 5 पर्सेंट अनलिमिटिड कैशबैक मिल रहा है।
Moto G8 Power Lite Specifications
Moto G8 Power Lite में 6.5-inch का HD+ (720×1,600 pixels) IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, ये स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करता है। डिवाइस के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन में 10 वॉच का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/A-GPS, Micro-USB port, और 3.5mm audio jack दिया गया है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन Android Pie पर आधारित Motorola स्किन पर काम करता है।
स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Helio P35 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में मोटोरोला ने 5000mAh की बैटरी दी गई है। Moto G8 Power Lite ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है। इसके अतिरिक्त फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गाय है और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो नॉच में लगा हुआ है।