मोटोरोला ने हाल में ही अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 5G लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते चीनी बाजार में लॉन्च हुआ था। मंगलवार को Moto Razr 5G की चीन में पहली सेल थी और कंपनी को इसका जो फीडबैक मिल है, वह काफी उत्साहित करने वाला है। Moto Razr 5G अपनी पहली सेल में चीन में महज 2 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस स्मार्टफोन को यह कामयाबी संभवतः आकर्षक कीमत के कारण मिली है। Also Read - Motorola Razr 5G स्मार्टफोन भारत में इस कीमत पर हुआ लॉन्च, मिल रहा ऑफर
हालांकि इस सेल में स्मार्टफोन की कितनी यूनिट्स बिकी हैं इसकी जानकारी हमें नहीं है। मोटो रेजर 5G 21 सितंबर को चीन में दोबारा सेल पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में अमेरिकी बाजार से ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया है। अमेरिका में यह स्मार्टफोन 1399 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जबकि चीन में कंपनी ने इसे 12,499 युआन (लगभग 1830 डॉलर) की कीमत पर लॉन्च किया है। Also Read - Moto Razr 5G स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव
Moto Razr 5G : Specifications
मोटो Razr 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.2-इंच pOLED डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। इसके साथ ही मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 2.7-इंच pOLED सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी है। Moto Razr 5G के डिजाइन को कंपनी थोड़ा बदल दिया है। फिंगरप्रिंट स्केनर को कंपनी ने फ्रंट चिन से हटा कर पीछे बैक पैनल पर दे दिया है। इसके साथ ही फोन के हिंज भी इंप्रूव हैं। Also Read - Upcoming smartphone in October 2020 : अक्टूबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट
मोटो रेजर 5G स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट के साथ पेश किया गया है। Razr 5G स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया है, जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है।
Razr 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 2,800mAh की बैटरी दी है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो लेटेस्ट मोटो रेजर 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने Bluetooth 5.0, NFC, USB Type-C सपोर्ट, और ड्यूल-SIM सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही मोटोरोला का लेटेस्ट Moto Razr 5G स्मार्टफोन Android 10 पर रन करता है।