Motorola Edge+ launched tomorrow with 108MP camera in india via flipkart 12PM: Motorola Edge+ को कल यानी 19 मई 2020 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने भारत में कोरोनावायरस के कारण इस स्मार्टफोन का सॉफ्ट लॉन्च रखा है। इस फोन को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस हमें पहले से ही पता है। इसकी कीमत को जानने के लिए कल तक का इंतजार करना होगा। हम आपको यहां इस स्मार्टफोन से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।
लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला कंपनी का Edge+ स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप फोन है। कंपनी ने इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Snapdragon 865 दिया है। फोन में इसके अलावा OLED डिस्प्ले के साथ 5G सपोर्ट है। हम आपको यहां इसकी फुल स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - मोटोरोला भारत में इस दिन लॉन्च करेगा अपना धांसू स्मार्टफोन, OnePlus 8 Pro को देगा टक्कर
Specifications and features
Edge+ में 6.67-inch full-HD+ कर्व OLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, पंच होल सेल्फी कैमरा डिजाइन है। कंपनी ने फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 865 SoC के साथ 12जीबी रैम और 256जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन है। फोन में नॉन एक्सपेंडेबल UFS 3.0 स्टोरेज हैं। फोन में कैमरा की बात की जाएं तो इसके बैक में 108मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसका पिक्सल साइज 0.8 माइक्रोन है। Also Read - 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले 5 धांसू स्मार्टफोन: Samsung, xiaomi और मोटोरोला ये हैं ऑप्शन
फोन के बैक में जो ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है उसमें दूसरा लेंस 16मेगापिक्सल का है जो वाइज एंगल कैमरा है। इसके अलावा 8मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। यह सेटअप ToF सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर साइज f/2.0 और माइक्रो पिक्सल साइज 0.9 है।