Motorola Razr 2019 स्मार्टफोन कल यानी 8 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी दो बार इस फोल्डिंग स्मार्टफोन की रिलीज को टाल चुकी है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको 10 हजार रुपये का कैशबैक मिल सकता है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर उपलब्ध है। फिलहाल ये स्मार्टफोन फ्लिकार्ट पर प्री-ऑर्डर के उपलब्ध है। Also Read - 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले 5 धांसू स्मार्टफोन: Samsung, xiaomi और मोटोरोला ये हैं ऑप्शन
हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि ये ऑफर कल से शुरू होने वाली बिक्री पर उपलब्ध होगा या नहीं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन के साथ फिलहाल एक्सचेंज का ऑफर उपलब्ध नहीं है। हालांकि इस फोन के साथ ईएमआई का विकल्प मौजूद है। फोन को 5209 प्रति माह की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Motorola Razr 2019 भारत में 1,24,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। Also Read - मोटोरोला रेजर स्मार्टफोन में आई दिक्कत, उखड़ गई स्मार्टफोन की स्क्रीन
Motorola Razr 2019 स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला रेजर फोल्डेबल नहीं बल्कि फ्लिप फोन है। कंपनी ने इसमें दो डिस्प्ले दिए हैं। फ्लिप होने के बाद फ्रंट में 2.7-inch की G-OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 600×800 pixels है और 4:3 एक्सपेक्ट रेश्यो है। स्क्रीन के ठीक नीचे 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी खींचते समय इसके आगे दी गई छोटी स्क्रीन व्यूफांडर का काम करती है। इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल या डेप्थ सेंसर नहीं दिया गया है, लेकिन इसका सिंगल कैमरा पोट्रेट मोड के साथ आता है। Also Read - Moto E6s Review : बजट सेगमेंट में मोटोरोला की नई उम्मीद
Moto Razr में 6.2-inch की फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2142 x 876 pixels के HD रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसका एक्सपेक्ट रेश्यो 21:9 है। अंदर से इसमें कॉलिंग के लिए ईयरपीस दिया है और एक 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Moto Razr में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसमें यूजर्स को ब्लूटूथ और Type-C सपोर्टेड ईयफोन इस्तेमाल करना होगा। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 2510mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 15W TurboPower चार्जिंग के साथ आती है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड OS पर काम करता है। स्मार्टफोन में eSIM कनेक्टिविटी दी है। यानी इस फोन में आप एक्सटर्नल सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। मोटोरोला रेजर में फिंगप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो इसकी चिन में सेट किया गया है। स्मार्टफोन वाटर रिपेलेंट नैनो कोटिंग के साथ आता है।