नोकिया ने पिछले साल अगस्त में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती कर दी है, जिसके बाद यह सस्ता फोन और भी सस्ता हो गया है। Nokia 5.3 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और कंपनी ने इसके दोनों ही वेरिएंट की कीमतों में 1000 रुपयेत की कटौती की है। कटौती के बाद फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये का हो गया है, जो पहले 13,999 रुपये की कीमत पर आ रहा था। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
वहीं दूसरी ओर फोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये का हो गया है, जो पहले 15,499 रुपये की कीमत पर मिल रहा था। दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गई हैं। इस स्मार्टफोन कंज्यूमर्स Cyan, Sand और Charcoal तीन रंग में खरीद सकते हैं। Also Read - Nokia 1.4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, पिछले स्मार्टफोन से ज्यादा हो सकते हैं फीचर्स
Nokia 5.3 Specifications
नोकिया का यह फोन 6.55 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 720X1600 Pixel रेजलूशन का है। फोन में कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 610 GPU के साथ आता है। Nokia 5.3 में 4GB और 6GB RAM का विकल्प मिलता है। जबकि स्टोरेज सिर्फ 64GB ही मिलती है। Also Read - Amazon Sale: नया फोन खरीदने की कर रहे प्लानिंग, तो इन पर जरूर डालें नजर
यूजर्स फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। Nokia 5.3 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वॉइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह डिवाइस रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 10W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।