Nokia 5.4 स्मार्टफोन आज पहली बार सेल पर आ रहा है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart.com से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकता है। क्वाड रियर कैमरा और 4000mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ Nokia 3.4 और Nokia Power Earbuds Lite ईयरफोन को भी लॉन्च किया है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर और स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ आता है। Also Read - Smartphones launched in February 2021: Xiaomi, Realme से लेकर Samsung तक, फरवरी में लॉन्च हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन
Nokia 5.4 Price और Offers
नोकिया ने इस स्मार्टफोन को 15 हजार रुपये के आसपास के बजट में लॉन्च किया है। Nokia 5.4 के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। बता दें कि यह स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 64GB स्टोरेज विकल्प में आता है। Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करने पर कंज्यूमर्स को 5% का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही ₹2,584/month की No cost EMI का विकल्प भी मिल रहा है। Also Read - Nokia 3.4 Vs Moto E7 Power: कम कीमत में आने वाले इन दो स्मार्टफोन में कौन है बेहतर?
स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन के डिजाइन पैटर्न में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है। फोन में 6.39-inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच होल कटआउट के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Nokia 3.4 की Amazon और Flipkart पर Sale आज से, जानें कीमत और Offers
Nokia 5.4 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 48MP का है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में एक 5MP का अल्ट्रालेंस और 2MP Depth + 2MP Macro के लेंस मिलते हैं। वहीं फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट Android 10 पर काम करता है। स्मार्टफोन दो रंग Dusk और Polar Night में आता है।