चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 8 आज ऑनलाइन सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर अब तक आप इस स्मार्टफोन किसी वजह से नहीं खरीद सके हैं, तो आज 4 जून को दोपहर 12 बजे आपके पास इसे खरीदने का मौका होगा। OnePlus 8 स्मार्टफोन की सेल पर ऑनलाइन शॉपिंंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। यूजर्स इस स्मार्टफोन की खरीद पर 2000 रुपये की छूट भी प्राप्त कर सकेंगे। यहां हम आपके सेल डीटेल्स के बारे मेंं बता रहे हैं। Also Read - Honor Play 4, Honor Play 4 Pro स्मार्टफोन 64MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स
A gentle reminder to eat healthy and be on time for the OnePlus 8 5G sale at 12PM today.#ShotOnOnePlus pic.twitter.com/nkCnKiuCa5 Also Read - Redmi 9 स्मार्टफोन की नई जानकारी हुई लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 4, 2020 Also Read - अनोखे कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo X50 Pro+ स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कीमत
OnePlus 8 स्मार्टफोन की भारत में कीमत और सेल
OnePlus 8 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। OnePlus 8 का मिड वेरिएंट 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। SBI कार्ड यूजर्स को 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 12 महीनों के लिए स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
वनप्लस 8 स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 8 में कंपनी ने 6.55 इंच की डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले Fluid AMOLED पैनल की है जो कि sRGB और Display P3 और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 3D Corning Gorill Glass प्रोटेक्शन के साथ आती है।
कंपनी ने OnePlus 8 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 865 Soc और X55 5G चिपसेट के साथ पेश किया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU दिया है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने LPDDR-4X रैम दी है और स्टोरेज के लिए UFS 3.0 2 Lane का यूज किया है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो कि SonyIMX586 इमेज सेंसर है। इसके साथ कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है। OnePlus 8 4K वीडियो (30 Fps) रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो कंपनी OnePlus 8 में 16 मेगापिक्सल का SonyIMX471 इमेज सेंसर दिया है। OnePlus 8 स्मार्टफोन में कंपनी 4300mAh की बैटरी दी है। यह फोन वार्प चार्ज 30T के साथ आता है।
Story Timeline
You Might be Interested
44999