यदि आप वनप्लस 8 (OnePlus 8) स्मार्टफोन खरीदने की योजना में हैं और अब तक इस स्मार्टफोन किसी वजह से नहीं खरीद सके हैं, तो आपके पास 4 जून को एक और मौका होगा। वनप्लस आज भारत में वनप्लस 8 (OnePlus 8) और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन की ओपन सेल का आयोजन करने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन में हुई देरी के कारण कंपनी ने स्मार्टफोन की सेल को टाल दिया गया है। अब वनप्लस 8 स्मार्टफोन लिमिटेड सेल पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। यूजर्स इस स्मार्टफोन की खरीद पर 2000 रुपये की छूट भी प्राप्त कर सकेंगे। Also Read - Xiaomi Mi 10 5G vs OnePlus 8 Pro: शाओमी या वनप्लस, किसके स्मार्टफोन में है कितना दम
OnePlus 8 स्मार्टफोन की भारत में कीमत और सेल
ये स्मार्टफोन 4 जून को Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। OnePlus 8 का मिड वेरिएंट 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,999 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। SBI कार्ड यूजर्स को 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 12 महीनों के लिए स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। Also Read - OnePlus 8 Series Live Update: वनप्लस 8 सीरीज हुई भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
वनप्लस 8 स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 8 में कंपनी ने 6.55 इंच की डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले Fluid AMOLED पैनल की है जो कि sRGB और Display P3 और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 3D Corning Gorill Glass प्रोटेक्शन के साथ आती है। Also Read - Crackables गेम लेकर आ रही वनप्लस, मिलेगा लाखों रुपये जीतने का मौका!
कंपनी ने OnePlus 8 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 865 Soc और X55 5G चिपसेट के साथ पेश किया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 650 GPU दिया है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने LPDDR-4X रैम दी है और स्टोरेज के लिए UFS 3.0 2 Lane का यूज किया है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो कि SonyIMX586 इमेज सेंसर है। इसके साथ कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है। OnePlus 8 4K वीडियो (30 Fps) रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें तो कंपनी OnePlus 8 में 16 मेगापिक्सल का SonyIMX471 इमेज सेंसर दिया है। OnePlus 8 स्मार्टफोन में कंपनी 4300mAh की बैटरी दी है। यह फोन वार्प चार्ज 30T के साथ आता है।
Story Timeline
You Might be Interested
44999