OnePlus Band Price, Specifications की जानकारी कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्चिंग के साथ रिवील कर दी है। यह कंपनी का पहला फिटनेस बैंड है, जिसका सीधा मुकालबा देश में मौजूद Mi Band 5 और Realme Band जैसे प्रोडक्ट्स से होगा। OnePlus Band भारत में पहली बार सेल पर आ रहा है। यह बैंड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon.in और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। बैंड में AMOLED डिस्प्ले, SpO2 मॉनिटर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। बैंड IP68 रेटिंग के साथ आता है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
OnePlus Band Price
वनप्लस बैंड भारत में 2,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस कीमत पर लॉन्च होने के साथ OnePlus Band का सीधा मुकालबा Mi Band 5 से होगा। यह बैंड अमेजन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से इसे खरीदा जा सकता है। यह ट्रेडिशनल ब्लैक स्टैप के साथ आता है। हालांकि इसका डुअल टोन स्ट्रैप भी खरीदा जा सकता है, जो 399 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर आता है। Also Read - OnePlus 9 Lite भारत में इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें
स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Band 1.1-इंच के AMOLED टचस्क्रीन फुल कलर डिस्प्ले के साथ आता है। Band के डिस्प्ले को UI वॉलपेपर की मदद से कस्टमाइज किया जा सकता है। इस फिटनेस बैंड में 100mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह 14-दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है। बैंड में USB-A टाइप चार्जिंग दी गई है। बैंड के स्ट्रैप को रिप्लेस किया जा सकता है, कंपनी अगल से भी स्ट्रैप मुहैया करा रही है। वनप्लस फिटनेस बैंड 5ATM वाटर रेजिस्टेंट और IP68 रेटिंग के साथ आता है। Also Read - OnePlus Band भारत में AMOLED डिस्प्ले और SpO2 मॉनीटर के साथ 2,499 रुपये में हुआ लॉन्च, Mi Band 5 से है टक्कर
यह बैंड Android 6.0 से ऊपर सभी डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्ट होने के बाद यूजर्स OnePlus Health ऐप की मदद से अपना हेल्थ डाटा फोन पर ट्रैक कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस बैंड में Bluetooth 5.0 LE दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो OnePlus Band में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 ट्रैकर, स्लीप मॉनीटर, जायरोस्कोप और 3-एक्सेस एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए हैं। OnePlus Band में इंडोर और आउटडोर ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। यह बैंड साइक्लिंग, योगा, स्वीमिंग, फ्री ट्रेनिंग, बैडमिंटन और क्रिकेट जैसे 13 एक्टिविटी ट्रैक सपोर्ट के साथ आता है।