Poco X3 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन Flipkart Big Saving Days sale से पहले डिस्काउंट पर आ गया है। फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) 20 जनवरी को शुरू हो रही है और यह 24 जनवरी तक चलेगी। इस सेल से पहले पोको और फ्लिपकार्ट ने वन डे कर्टन रिवील डी का ऐलान किया है। इस सेल में Poco X3 स्मार्टफोन 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। इस कीमत पर पोको एक्स 3 स्मार्टफोन 18 जनवरी को ही उपलब्ध हो जाएगा और आखिरी यूनिट के बिकने तक डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale 7000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप 5 स्मार्टफोन
इसके साथ ही कंज्यूमर्स को HDFC Bank के कार्ड पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद Poco X3 फोन 13,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि पोको ने इस स्मार्टफोन को भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। स्मार्टफोन के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो गई है। Also Read - Gionee Max Pro भारत में 1 मार्च को होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बड़ी Screen
वहीं Poco X3 का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जो इस सेल में 15,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जो अब 17,999 रुपये पर उपलब्ध होगा। इन सभी वेरिएंट पर एचडीएफसी बैंक कार्ड होल्डर्स को 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Also Read - flipkart phones under 7000: फ्लिपकार्ट पर Sale, 7000 से कम में खरीदें ये Best Smartphone
Poco X3 स्पेसिफिकेशन्स
पोको एक्स 3 स्मार्टफोन 6.67-inch FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G SoC और Adreno 618 GPU, 8GB तक की RAM और 128GB तक के स्टोरेज के साथ आता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। Poco X3 स्मार्टफोन को IP53 रेटिंग दी गई है, जो इसे स्प्लैश प्रूफ बनाता है। यह फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Poco X3 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 64 Megapixel का Sony IMX682 सेंसर है।
इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 13MP ultra-wide-angle लेंस और दो 2-Megapixel के डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में कंपनी ने 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। हैंडसेट में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।