Poco X3 Pro स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुआ है। यह फोन 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस इवेंट में Poco F1 स्मार्टफोन के लिए स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत पोको एफ 1 यूजर्स नए फोन के लिए अपग्रेड कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ 10,999 रुपये खर्च करने होंगे। दरअसल, Poco X3 Pro स्मार्टफोन को आप 10,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस पर 7000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। Also Read - Poco M2 Reloaded आज होगा लॉन्च, कम कीमत में मिल सकते हैं धांसू फीचर्स
यह ऑफर Poco F1 स्मार्टफोन पर मिल रहा है, जिसके बाद फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो जाती है। दोनों वेरिएंट पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद फोन और भी किफायती हो जाता है। Also Read - Realme Days Sale का ऐलान, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
Poco X3 Price in India
पोको का यह स्मार्टफोन 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत डिवाइस के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है, जबकि फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन Steel Blue, Graphite Black, Golden Bronze तीन रंग में उपलब्ध है। फोन 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 33W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10T Pro पर तगड़ा Discount
अपग्रेड प्रोग्राम के तहत कंपनी 7000 रुपये का डिस्काउंट Poco F1 स्मार्टफोन पर दे रही है। हालांकि, इस डिस्काउंट से पहले फ्लिपकार्ट एक्जीक्यूटिव फोन की कंडीशन चेक करेगा और उसकी एक्सचेंज वैल्यू बताएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Poco X3 Pro स्मार्टफोन में 6.7-inch का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स, 45 nits ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक की RAM और 128GB के स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
इसमें Android 11 पर आधारित MIUI 12 मिलता है। फोन 5,160mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग दी गई है। स्मार्टफोन 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, NFC, IR Blaster और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है। इसके अलावा 8MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP के दो लेंस दिए गए हैं। फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।